
भारत की मेजबानी में साल 2025 के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में हुई ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन जहां देखने को मिला तो वहीं फाइनल मुकाबले को भी उन्होंने एकतरफा 97 रनों से अपने नाम किया। फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम की धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं मंधाना को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
मंधाना ने अपने वनडे करियर में जीता 16वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
स्मृति मंधाना का इस ट्राई सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं। मंधाना ने 5 मैचों में खेलते हुए 52.80 के औसत से 264 रन बनाए जिसमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। फाइनल मैच में मंधाना को उनकी 116 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में 16वीं बार इस अवॉर्ड को जीता है। इसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गई हैं।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली खिलाड़ी
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 28 बार
- मिताली राज (भारत) - 20 बार
- चार्लोट एड्वर्ड्स (इंग्लैंड) - 17 बार
- एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 17 बार
- स्मृति मंधाना (भारत) - 16 बार
स्नेह राणा ने गेंद से दिखाया कमाल
ट्राई सीरीज में भारतीय महिला टीम का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया। वहीं मंधाना के अलावा गेंदबाजी में स्नेह राणा का कमाल देखने को मिला जो 5 मैचों में कुल 15 विकेट लेने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें
भारत छोड़ने ही वाले थे रिकी पोंटिंग, सीजफायर के तुरंत बाद किया कुछ ऐसा, अब जमकर हो रही तारीफ