Indian Women vs South Africa Women: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका महिला टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ट और नादिन डी क्लर्क की पारियों के दम पर टारगेट हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने 81 रनों पर ही गंवाए थे पांच विकेट
साउथ अफ्रीकी महिला टीम की भारत के खिलाफ शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब तंजमीन ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद सुने लुस भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। एक समय अफ्रीकी टीम ने 81 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और उसका टारगेट तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था। उस समय भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर शिकंजा कसा हुआ था। फिर अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 111 गेंदों में कुल 70 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम पर उतरीं नादिन डी क्लर्क ने 54 गेंदों में कुल 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। नादिन अंत तक नॉट आउट रहीं।
साउथ अफ्रीकी टीम ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका टीम ने भारत के खिलाफ मैच जीतते ही इतिहास रच दिया है। अफ्रीका टीम महिला वनडे क्रिकेट में पांच विकेट गिरने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम बन गई है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट गिरने के बाद कुल 171 रन बनाए हैं। अफ्रीका ने इसी के साथ इंग्लैंड महिला टीम का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महिला वनडे मैच में साल 2019 में पांच विकेट गिरने के बाद 159 रन बनाए थे।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है भारतीय महिला टीम
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को पहली हार मिली है। टीम ने अभी जारी टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.953 है और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से होगा।
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर उतरते ही कर दिया कमाल, अब तक 7 भारतीय खिलाड़ी ही कर सके हैं ये कारनामा
IND vs WI: पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में हुआ ऐसा, 6 टेस्ट मैच के बाद आया शुभ दिन