भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला टॉस जीता है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कप्तान गिल ने कोई बदलाव नहीं किया है।
शुभमन गिल ने टेस्ट में जीता पहला टॉस
रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें हर बार गिल टॉस हारे। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्हें टॉस हारना पड़ा। लेकिन अब जाकर उनकी टेस्ट कप्तानी में शुभ दिन आया, जहां दूसरे टेस्ट में वह टॉस जीतने में सफल हो पाए हैं।
गिल ने पहला टॉस जीतने से पहले खेले 6 मुकाबले
शुभमन गिल टेस्ट में टॉस जीतने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। गिल और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने टेस्ट में पहला टॉस जीतने से पहले 6-6 मुकाबले खेले हैं। वहीं न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन ने टेस्ट में पहला टॉस जीतने से पहले कुल 7 मुकाबले खेले थे। अगर गिल दूसरे टेस्ट में टॉस हार जाते, तो वह बेवन की बराबरी कर लेते।
ऐसा रहा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 3 में भारत ने जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं भारतीय टीम के लिए वह 7वें टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर जैसे तीन स्पिनर्स को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है और टीम में उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में सभी की निगाहें साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल पर होंगी, जो पहले टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें:
पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान शुभमन गिल ने नहीं दिया एक मौका
इस टीम के खिलाफ रोहित-विराट ने खेला आखिरी ODI मैच, दोनों ने बनाए थे कुल इतने रन