Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस टीम के खिलाफ रोहित-विराट ने खेला आखिरी ODI मैच, दोनों ने बनाए थे कुल इतने रन

इस टीम के खिलाफ रोहित-विराट ने खेला आखिरी ODI मैच, दोनों ने बनाए थे कुल इतने रन

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। ये दोनों प्लेयर्स 7 महीने के बाद भारतीय वनडे टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 10, 2025 08:08 am IST, Updated : Oct 10, 2025 08:08 am IST
rohit sharma virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और विराट कोहली

Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय टीम को अक्टूबर के महीने में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए कप्तानी का भार युवा शुभमन गिल के कंधों पर डाला गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित और विराट का पूरा फोकस इस समय वनडे पर ही है, ये दोनों प्लेयर्स टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

रोहित-विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे मैच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। तब दोनों ही बल्लेबाज आखिरी बार भारतीय टीम के लिए नीली जर्सी में नजर आए थे। उस मैच में रोहित ने ओपनिंग करते हुए दमदार पारी खेली थी और 83 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं विराट सिर्फ एक रन बना सके थे।

19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा पहला वनडे मुकाबला

अब रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले ये दोनों प्लेयर्स श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ये सीरीज नहीं हो पाई। इसी वजह से फैंस का इन दोनों को साथ में खेलते देखने का इंतजार बढ़ गया।

विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में साल 2007 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्होंने टीम के लिए 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल रहे हैं। रोहित वनडे क्रिकेट की दुनिया में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था। वह मौजूदा समय में वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने14181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल रहे हैं। पिछले एक दशक से ये दोनों प्लेयर्स भारतीय टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:

पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ को मिल गई स्क्वाड में जगह, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

भारतीय टीम को मिली अफ्रीका से तीन विकेट से मात, वर्ल्ड कप की Points Table में हुआ ये बदलाव

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement