भारत के घरेलू क्रिकेट में 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए अब महाराष्ट्र की टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में कुल 16 प्लेयर्स को मौका मिला है, जबकि अंकित बावने को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। महाराष्ट्र की टीम में पृथ्वी शॉ, जलज सक्सेना और रुतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। गायकवाड़ पहले अपनी राज्य टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
पृथ्वी शॉ को मिल गई जगह
सेलेक्टर्स ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए राजवर्धन हंगरगेकर की जगह प्रदीप दाधे को चुना। पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना दोनों इस घरेलू सीजन से पहले महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए थे। पृथ्वी ने मुश्किल दौर के बाद अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने लाल गेंद की टीम में अपनी जगह भी खो दी। वह अपने करियर की नई शुरुआत करने के लिए महाराष्ट्र में शामिल हो गए।
पृथ्वी शॉ ने करियर की शुरुआत में तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई और वह अच्छा करने में विफल साबित हुए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। खराब प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
पिछले साल रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेले थे जलज सक्सेना
जलज सक्सेना ने 2005-06 में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया था। वह 2016-17 सीजन में केरल में शामिल हुए और पिछले साल रणजी फाइनल में खेले जिसमें टीम विदर्भ से हार गई। महाराष्ट्र पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन (2024-25) में सात मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और तीन हार के साथ एलीट ग्रुप ए अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था।
केरल के खिलाफ होगा महाराष्ट्र का पहला मैच
महाराष्ट्र को पिछले साल की उपविजेता टीम केरल, सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। महाराष्ट्र का पहला मैच केरल के खिलाफ 15-18 अक्टूबर तक तिरुवनंतपुरम में होगा।
महाराष्ट्र की टीम का स्क्वाड:
अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी साव, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल काटे, रजनीश गुरबानी।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम को मिली अफ्रीका से तीन विकेट से मात, वर्ल्ड कप की Points Table में हुआ ये बदलाव
ये कैच नहीं बवाल है, क्रांति गौड़ ने अपनी गेंदबाजी में पकड़ा असंभव कैच