India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वह उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं, जो पहले टेस्ट मैच में खेली थी। इसी वजह से नारायण जगदीशन, देवदत्त पड्डीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे और इन प्लेयर्स को एक मौका नहीं मिल पाया।
अक्षर पटेल को नहीं मिल पाया मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे तीन स्पिनर्स को खिलाया है। इसी वजह से अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है। जबकि अक्षर बेहतरीन गेंदबाजी और निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 55 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं दोनों टेस्ट मैचों में टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन की बल्लेबाजी पर भरोसा जताया है। इसी वजह से देवदत्त पड्डीक्कल और एन जगदीशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्लेइंग इलेवन में होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कटा है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कही ये बात
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा कि पहले दो दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। हमारे लिए अपने प्रदर्शन को दोहराना और वही जोश बनाए रखना अहम होता है। हम अक्सर यही बात करते हैं और इस टेस्ट मैच में भी हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों फॉर्मेट में कप्तानी मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि अब मुझ पर ज्यादा जिम्मेदारियां जरूर हैं। मेरा भविष्य बहुत ही रोमांचक है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें:
इस टीम के खिलाफ रोहित-विराट ने खेला आखिरी ODI मैच, दोनों ने बनाए थे कुल इतने रन