
क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब किसी खिलाड़ी ने एक विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की लेकिन बाद में बल्लेबाजी में उसने ऐसा खेल दिखाया कि दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में उसका नाम शुमार हो गया। इसी में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का शामिल है, जिन्होंने एक लेग स्पिनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया। स्मिथ का वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ मिली 4 विकेट से हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका जरूर दिया। स्मिथ का वनडे में भी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने कुल 170 मुकाबले खेले हैं।
स्टीव स्मिथ 2 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का रहे हिस्सा
वनडे में स्टीव स्मिथ ने कुल 170 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 154 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इसमें से स्मिथ ने 43.28 के औसत से 5800 रन बनाए हैं, जिसमें वह 12 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रनों का रहा है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में छठे नंबर पर काबिज हैं। वहीं स्मिथ वनडे में 2 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें साल 2015 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर पर माइकल क्लार्क की कप्तानी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी तो उस स्क्वाड का हिस्सा स्मिथ भी थे। इसके बाद साल 2023 में पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ भी शामिल थे।
आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में सचिन-कोहली के साथ इस खास लिस्ट का हिस्सा
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड बल्ले से काफी बेहतरीन देखने को मिला है, जिसमें नॉकआउट मैचों में वह बिल्कुल ही एक अलग बल्लेबाज दिखाई देते हैं। स्मिथ आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सचिन ने जहां 14 पारियों में 6 बार इस कारनामे को अंजाम दिया है तो वहीं स्टीव स्मिथ 7 पारियों में 5 बार ये कारनामा करने में कामयाब रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 13 पारियों में 5 बार ऐसा करने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, विराट कोहली ने सिर्फ इतनी पारियों में रच दिया नया इतिहास