Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज सूजी बेट्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। यह बेट्स के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 350वां मैच था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 06, 2025 08:41 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 08:42 pm IST
Suzi Bates- India TV Hindi
Image Source : AP सूजी बेट्स

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह बेट्स के लिए 350वां मैच था। महिला क्रिकेट में 350 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। इससे पहले ये कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था।

इन महिला खिलाड़ियों ने खेले हैं 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच

बेट्स के अलावा हरमनप्रीत कौर, एलिस पैरी, मिताली राज, चार्लोट एड्वर्ड्स, डेनी व्‍याट और सोफी डिवाइन 300 या उससे ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैच खेले हैं। सूजी बेट्स ने मार्च 2006 में भारत के खिलाफ टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उसके बाद से वह अपनी टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी बन गई।

व्हाइट बॉल फॉर्मेट में सूजी बेट्स के आंकड़े

व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेट्स के आंकड़ों की बात करें तो बेट्स के नाम 173 वनडे मैचों में 5896 रन है, जबकि 177 टी-20 मैचों में 4716 रन है। महिला वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है, उन्होंने इस फॉर्मेट में 7805 बनाए हैं। वहीं चार्लोट एडवर्ड्स ने 5992 रन बनाए हैं। वह रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

सूजी बेट्स ने अपने नाम किया एक और खास रिकॉर्ड

सूजी बेट्स बिना ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक भी टेस्ट मैच खेले 350 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। बेट्स बिना एक भी टेस्ट मैच खेले 350 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने अब तक बिना एक भी टेस्ट मैच खेले 308 इंटरनेशनल खेले हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 300 भी 300 इंटरनेशनल खेले हैं।

यह भी पढ़ें:

दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

एक बड़ी पारी जड़ते ही भारतीय कप्तान कर देंगी कमाल, वर्ल्ड कप में हासिल कर लेंगी बड़ा मुकाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement