Friday, April 19, 2024
Advertisement

KL Rahul: केएल राहुल को मैच जितवाने के बाद आती है अच्छी नींद

KL Rahul: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए।

Rishikesh Singh Edited By: Rishikesh Singh
Updated on: November 06, 2022 23:41 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : PTI केएल राहुल

KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप में लंबे आरसे के बाद केएल राहुल आज फॉर्म में नजर आए। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने अपने खराब फॉर्म को अलविदा कहा। उनके लिए यह पारी कितनी महत्वपूर्ण थी इसे लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।  

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और जब तक वह उसे करने में सक्षम रहते हैं तब तक वह चैन की नींद सो सकते हैं। टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में केवल 22 रन बनाने वाले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाद में उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। राहुल से मैच के बाद पूछा गया कि लगातार खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण वह पिछले एक सप्ताह में कैसा महसूस कर रहे थे।  

क्या बोले राहुल

इसे लेकर केएल राहुल ने कहा कि,‘‘ मेरी भावनाएं अच्छी थी। हम सभी यहां खेलने को लेकर उत्साहित थे और पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’’ भारतीय उपकप्तान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने में सफल रहता हूं तो फिर चैन की नींद सो सकता हूं।’’ 

पिछले चार मैचों में भारतीय टीम के लिए अच्छा पहलू यह रहा कि अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया। राहुल ने कहा,‘‘ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था। हम सभी योगदान देना चाहते थे। आज मेरे पास मौका था। हमारे लिए प्रत्येक मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने योगदान दिया है।’’ भारत पिछले साल टी20 विश्व कप में जल्दी बाहर हो गया था और राहुल के अनुसार इसके बाद टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की। उन्होंने कहा,‘‘ हमने वास्तव में मुश्किल परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। ताकि जब समय आया तब हम मुश्किल परिस्थितियों में अपनी रणनीति पर अमल कर सकते हैं।’’ लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में राहुल ने कहा,‘‘ हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया। गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement