Saturday, May 04, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन के दौरान बटलर ने ये क्या कर डाला, आदिल रशीद-मोईन अली को मंच से क्यों किया बाहर; देखें VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न में दुबे हुए हैं।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 14, 2022 18:23 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER, GETTY IMAGES England Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम किया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए हैं। इस मैच में इंग्लैंड के आदिल रशीद और मोइन अली ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले इनिंग में आदिल रशीद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं मोइन अली ने इस मैच में 13 गेंदों पर 19 रनों की महत्वपूर्न पारी खेली। मैच जीतने के बाद ट्राफी सेलिब्रेशन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आदिल रशीद और मोइन अली के साथ एक ऐसा किया जिसकी चर्जा सोशल मीडिया पर की जा रही है।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप ट्राफी सेलिब्रेशन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आदिल रशीद और मोइन अली से कहा कि वह सेलिब्रेशन छोड़ कर थोड़ी दूर खड़े हो जाए। ताकी टीम शैम्पेन सेलिब्रेशन कर सके। आदिल रशीद और मोइन अली टीम के इकलौत मुस्लिम खिलाड़ी हैं। मुस्लिम धर्म में शराब पर पाबंदी होने की वजह से वह शैम्पेन सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो सकते थे। शैम्पेन सेलिब्रेशन के दौरान खिलाड़ी शैम्पेन उड़ाते हैं। जिस वजह से उनके उपर शैम्पेन न गिर जाए इसलिए जोस बटलर ने उन्हें अलग खड़े होने के लिए कह दिया। 

साल 2019 में भी कुछ एसा ही हुआ था। जब इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था। टीम में सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन के बाद शैम्पेन सेलिब्रेशन करना चाह रहे थे। उस वक्त भी टीम के कप्ताम इयोन मॉर्गन ने आदिल रशीद और मोइन अली को वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन के बाद शैम्पेन सेलिब्रेशन के लिए अलग खड़े होने का समय दिया। उसके बाद ही उन्होंने सेलिब्रेशन किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement