Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: अगले मैच में अश्विन का बाहर बैठना तय! टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री

T20 World Cup 2022: रविचंद्रन अश्विन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनका अगले मैच में बाहर बैठना तय लग रहा है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 31, 2022 17:27 IST
Ravichandran Ashwin- India TV Hindi
Image Source : AP रविचंद्रन अश्विन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अपने तीसरे सुपर 12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में खराब बल्लेबाजी और फील्डिंग के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 133 रनों का बचाव करते हुए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी काफी महंगे साबित हो गए, जिसके चलते टीम को आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अश्विन का प्रदर्शन पिछले कई मुकाबलों से उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें अगले मुकाबले में बाहर भी बैठाया जा सकता है।

जमकर रन लुटा गए अश्विन 

आर अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर निशाना बनाया। पर्थ की सीम-फ्रेंडली विकेट पर भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में कमजोर कड़ी सिर्फ अश्विन ही नजर आए। एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने मिलकर अश्विन के चार ओवरों में 41 रन बटोर लिए, जो उनके अपने 62 मैचों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे खराब प्रदर्शन था। इसके अलावा इस गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला। मार्करम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बताया कि अश्विन को विशेष रूप से मैंने और मिलर ने निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, 'हां, ड्रिंक्स ब्रेक में हमने एक गेंदबाज को चुनने की चर्चा की थी। हमें उम्मीद थी कि हम अश्विन को निशाना बनाएंगे, क्योंकि बाकी सारे तेज गेंदबाज हैं। विकेट को देखते हुए तेज गेंदबाजों पर निशाना बनाना मुश्किल था।"

अक्षर या चहल को मिल सकता है मौका

अगले मैच से अश्विन को ड्रॉप भी किया जा सकता है। अश्विन की जगह अगले मुकाबले में युजवेंद्र चहल या फिर अक्षर पटेल की एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है। चहल को अभी तक इस टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में चहल जैसे कलाई के स्पिनर टीम को विकेट दिला सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा के प्रदर्शन को देखा जा सकता है। वहीं अक्षर पटेल लेफ्ट ऑर्म ऑफ स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

मैच का हाल रहा ऐसा 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे सुपर 12 मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स को हराने वाली भारतीय टीम की ये इस टूर्नामेंट में पहली हार है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने आसानी से 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को 19.4 ओवरों में जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही लेकिन सूर्यकुमार यादव के 68 रनों की बदौलत टीम एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंच गई थी।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement