Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी ये दो टीमें, जानें कब, कहा और कैसे देखें Live

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी ये दो टीमें, जानें कब, कहा और कैसे देखें Live

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मैच काफी खास रहने वाला है। इस मैच में दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी जो इससे पहले टी20 क्रिकेट में कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं आई हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 02, 2024 16:08 IST, Updated : Jun 02, 2024 16:08 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप में पहली बार भिड़ेंगी ये दो टीमें

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच ऐसी टीमों के बीच खेला जाएगा जो इससे पहले टी20 क्रिकेट में एक-दूसरे से नहीं भिड़ी हैं। ये मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में होगा। ये वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच होगा। इस मैच में वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमें इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 

T20 में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें 

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम साल 2021 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। वह साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। पापुआ न्यू गिनी भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थी। दोनों टीमें ग्रुप-C में हैं। बता दें वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच अब तक केवल एक इंटरनेशनल मैच खेला गया है जो 2018 में वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेला गया था, तब वेस्टइंडीज को 6 विकेट से जीत मिली थी।

भारत में कब, कहा और कैसे देखें Live

वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयनुसार रात के 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, इस प्रैक्टिस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एप और वेबसाइट दोनों पर होगी। 

दोनों टीमों के स्क्वॉड

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

पापुआ न्यू गिनीः असदुल्लाह वाला (कप्तान) अलेई नाओ, चाड सोपर, सी.जे. अमीनी, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, सेमा कामेया, सेसे बाउ, टोनी उरा।

ये भी पढ़ें

India TV Poll: क्या टीम इंडिया इस बार ICC ट्रॉफी जीतकर 11 साल का सूखा खत्म कर पाएगी? जानें फैंस की राय

'हम भारत या पाकिस्तान से...', T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतते ही अमेरिकी कैप्टन ने भरी हुंकार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement