Friday, April 19, 2024
Advertisement

द्रविड़ ने कर दिया एकदम साफ, टीम इंडिया के सिर्फ ये खिलाड़ी खेल पाएंगे इस साल का IPL

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के आईपीएल में भाग लेने पर एक बड़ा बयान दिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: January 23, 2023 20:34 IST
Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : AP Rahul Dravid

टीम इंडिया मिशन 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस पर खासा ध्यान रखा जा रहा है। और कुछ ही दिन पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे। अब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। आईपीएल में ना खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में कोच द्रविड़ ने खुलकर बातचीत की है।

आईपीएल को लेकर द्रविड़ का बड़ा बयान

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा क्योंकि सफेद गेंद के एक फॉर्मेट को दूसरे पर तरजीह मिलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे।

फिट खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल

द्रविड़ ने कहा, ‘‘कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बन गया है। हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं। हमने कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों (रोहित, विराट, केएल राहुल) को आपके अनुसार ब्रेक दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चोट का प्रबंधन और कार्यभार प्रबंधन दो अलग चीजें हैं। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है। साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें।’’ 

द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 कौशल का आकलन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें (टूर्नामेंट से) हटाने का अधिकार है।’’ 

टी20 वर्ल्ड कप की भी होगी तैयारी

द्रविड़ ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रहेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, 2024 टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों को देखते हुए भी।’’ कोहली, कप्तान रोहित और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पूर्व दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको निश्चित समय में कुछ सफेद गेंद के टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है। संभावित डब्ल्यूटीसी क्वालीफिकेशन के लिए बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेलना अहम है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement