Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती ने इस बार 16 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, ICC Rankings में फिर से दिखाया दबदबा

वरुण चक्रवर्ती ने इस बार 16 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, ICC Rankings में फिर से दिखाया दबदबा

ICC Rankings: आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बॉलर्स रैंकिंग में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का एकबार फिर से दबदबा देखने को मिला है, जिसमें इस बार वह 16 स्थानों की छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं। चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 12, 2025 03:52 pm IST, Updated : Mar 12, 2025 03:52 pm IST
Varun Chakravarthy- India TV Hindi
Image Source : PTI वरुण चक्रवर्ती

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को विजेता बनाने में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भूमिका काफी अहम रही। अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाने में कामयाब रहे जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बॉलर्स रैंकिंग में भी मिला है। वरुण पिछले हफ्ते जब आईसीसी की तरफ से रैंकिंग जारी हुई थी तो उसमें 100 से अधिक स्थानों की छलांग लगाने में कामयाब हुए थे तो वहीं अब उन्होंने 16 स्थानों की और छलांग लगाई है।

वरुण को अच्छे प्रदर्शन का रैंकिंग में मिला इनाम

वरुण चक्रवर्ती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। वरुण को कुल 3 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15.11 के औसत से कुल 9 विकेट हासिल किए। वहीं वरुण का इकॉनमी रेट भी सिर्फ 4.53 का रहा। वरुण अब आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में 402 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 80वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 19 के औसत से कुल 10 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वरुण का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में देखने को मिला था जब उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे वरुण चक्रवर्ती

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी देश वापस लौट आए हैं, जिसमें अब उनका जलवा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देखने को मिलेगा, जहां पर सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वरुण चक्रवर्ती जो पिछले काफी समय से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं वह इस सीजन भी केकेआर की जर्सी में दिखाई देंगे। वरुण ने अू तक आईपीएल में 70 मैचों में 83 विकेट 24.12 के औसत से हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन

अफगानिस्तान के खिलाफ इस देश ने रद्द की अपनी घरेलू सीरीज, वजह चौंकाने वाली है!

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement