Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें मैच

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें मैच

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक की टीम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में 18 जनवरी को खेला जाएगा। करुण नायर की कप्तानी में जहां विदर्भ टीम का पूरे टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला है तो वहीं कर्नाटक ने सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 18, 2025 7:31 IST
Karun Nair And Mayank Agarwal
Image Source : X विजय हजारे ट्रॉफी: विदर्भ और कर्नाटक के बीच होगा फाइनल मुकाबला।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अब तक इस टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन करने वाली विदर्भ और कर्नाटक की टीम के बीच में 18 जनवरी को वडोदरा के स्टेडियम में खेला जाएगा। विदर्भ की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी तो वहीं कर्नाटक ने हरियाणा के खिलाफ 5 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबले को जीत फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। करुण नायर की कप्तानी में विदर्भ की टीम का इस बार टूर्नामेंट में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें खुद करुण नायर का बल्ले से अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं कर्नाटक की टीम भी मयंक अग्रवाल की कप्तानी में ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करते हुए यहां तक पहुंची है।

विदर्भ की बल्लेबाजी से पार पाना कर्नाटक के लिए नहीं होगा आसान

वडोदरा के स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इसमें विदर्भ टीम की बल्लेबाज और कर्नाटक टीम गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हुए परिणाम काफी कुछ इसपर निर्भर रहने वाला है। सेमीफाइनल मुकाबले में जहां विदर्भ टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज यश राठौड़ और ध्रुव शौरी शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे तो वहीं कप्तान करुण नायर के बल्ले से भी 88 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। नायर अभी तक इस टूर्नामेंट में 752 रन बना चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल का नाम है जिन्होंने भी 619 रन बनाए हैं, ऐसे में इस मुकाबले को लेकर सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं।

फाइनल मुकाबला यहां देख सकते फैंस लाइव

विदर्भ और कर्नाटक के बीच होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट को लेकर बात की जाए तो ये भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होगा जिसमें इसका टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं खिताबी मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो वह जियो सिनेमा की एप पर होगी जहां फैंस आसानी से इस मैच को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

अपने ही घर पर बाबर आजम का डिब्बा गोल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नई मुसीबत

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हो गया चोटिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement