
Babar Azam in Pakistan vs West Indies: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से तो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का पत्ता काफी पहले ही साफ हो गया था, लेकिन टीमें अब अपनी अपनी आखिरी सीरीज खेल रही हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से मुल्तान में शुरू हो गया। इसमें पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से संकट में है। खास तौर पर टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम रनों के लिए जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वे फिर सस्ते में अपना विकेट गवांकर चलते बने।
कोहरे के कारण देर से शुरू हो सका मुल्तान टेस्ट
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुल्तान में है। वैसे तो मुकाबला सुबह ही शुरू होना था, लेकिन भयंकर कोहरे के कारण इसके शुरू होने में देरी हुई। जब कोहरा कम हुआ तो दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए। शान मसूद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुल्तान के बारे में माना जाता है कि यहां पर सपाट पिच होती है और रन खूब बनते हैं। इससे पहले जब यहां पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट हुआ था, तब हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया था, वहीं जो रूट दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे। शायद यही सोच कर शान ने पहले बल्लेबाजी ली कि वे पहले बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन यहां भी पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों से अपने घर पर भी नहीं बन रहे हैं रन
पाकिस्तान को पहला झटका उसी वक्त लग गया, जब सलामी बल्लेबाज मुहम्मद हुरैरा केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब टीम का स्कोर केवल 16 रन था। इसके बाद कमान संभाली पूर्व कप्तान बाबर आजम और कप्तान शान मसूद ने। लेकिन ये जोड़ी भी कुछ करने में नाकाम साबित हुई। जब टीम का स्कोर 20 रन था, तभी शान मसूद केवल 11 रन बनाकर वापस चले गए। कामरान गुलाम 5 रन ही बना सके। टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब बाबर आजम केवल 8 रन बना सके और उन्हें आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। उस वक्त तक टीम का स्कोर 50 रन भी नहीं हुआ था।
बाबर आजम टेस्ट टीम से हो चुके हैं बाहर
बाबर आजम की एक तरह से घर में ये वापसी मैच है। इससे पहले जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, तब पहले ही मैच के बाद बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया था। अब जबकि बाबर आजम ने कमबैक किया है तो इस बार भी उनका बल्ला नहीं चला। बैट तो वैसे बाकी बल्लेबाजों का नहीं चला, लेकिन टीम में इस वक्त सबसे ज्यादा बड़े बल्लेबाजों में बाबर का ही नाम शुमार किया जाता है, इसलिए उनकी चर्चा ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत सस्ते दाम पर खरीद लिया ये खिलाड़ी, अब लगाया रनों का अंबार
CSK के स्टार खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, टीम इंडिया से बाहर, IPL 2025 में भी पड़ेगा असर