Saturday, May 04, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, अब उनसे आगे केवल 2 बल्लेबाज

Virat Kohli Record List : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में एक के बाद एक कई नए नए कीर्तिमान रच दिए हैं।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 15, 2023 16:14 IST
Virat Kohli Shubman Gill - India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli Shubman Gill

Virat Kohli Record List : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस साल के विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। इस बीच आज जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने खेलने के लिए उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हमला बोला। एक छोटी, लेकिन तेजतर्रार पारी खेलने के बाद जब रोहित शर्मा आउट हुए तो नंबर तीन पर विराट कोहली उतरे। विराट कोहली आज के मैच में एक बड़े कीर्तिमान का इंतजार कर रहे थे। वैसे तो कोहली अब उस मुकाम पर हैं, जहां वे जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई न कोई बड़ा​ रिकार्ड उनके निशाने पर होता ही है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड कुछ अलग था। जिसे वे तोड़ने में कायमाब भी हो गए। 

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने 

विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अब उनसे आगे केवल दो ही बल्लेबाज रह गए हैं। आज के मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 18,426 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। उन्होंने वनडे में 14,234 रन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। इसके बाद अब नंबर आ गया है विराट कोहली का नाम। वे अब 13,720 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिकी पोंटिंग की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान 13,704 रन बनाए थे, लेकिन अब ​कोहली उनके आगे निकल चुके हैं। वहीं बात अगर नंबर पांच के बल्लेबाज की करें तो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 13,430 रन बनाए हैं। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन 

सचिन तेंदुलकर : 18426
कुमार संगकारा : 14234
विराट कोहली : 13717
रिकी पोंटिंग : 13704
सनथ जयसूर्या : 13430

विराट कोहली ने तोड़ दिए ये भी विश्व कीर्तिमान 

इतना ही नहीं विराट कोहली ने इस साल के विश्व कप में अब उनके 600 से ज्यादा रन हो गए हैं। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने साल 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे। वहीं मैथ्यू हेडन ने साल 2007 के विश्व कप में 659 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2019 के विश्व कप में रोहित शर्मा ने 648 रन ठोक दिए थे। उसी साल डेविड वार्नर ने भी 647 रन बनाए थे। अब विराट कोहली के 620 से ज्यादा रन हो गए हैं। यानी वे अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं। देखना दिलचसप होगा कि क्या वे इसी मैच में 673 रन पूरे कर लेते हैं या फिर अगले मुकाबले का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही विराट कोहली ने एक विश्व कप में आठ बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर लिया है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक लगा दिया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन ने सात बार एक विश्व कप में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, अब इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। 

विश्व कप संस्करण में 600+ रन
सचिन तेंदुलकर : 673 : 2003
मैथ्यू हेडन : 659 : 2007 
विराट कोहली : 651 : 2023 
रोहित शर्मा : 648 : 2019
डेविड वार्नर : 647 : 2019 
शाकिब अल हसन : 606 : 2019

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने बनाया बहुत बड़ा विश्व कीर्तिमान, इसे तोड़ना होगा नामुमकिन

IND vs NZ: लाइव मैच के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी को छोड़ना पड़ा मैदान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement