IND-W vs SA-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 09 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। दरअसल इस मैच में बारिश टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है।
IND-W vs SA-W: मैच के दौरान कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम?
9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के मौसम की बात करें तो इस दिन बारिश होने की संभावना 75% के आसपास है। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। उस समय विशाखापत्तनम में 23% बारिश होने की संभावना है। वहीं शाम 4 बजे वहां बारिश की संभावना 49% है। वहीं पांच बजे 51% बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस मैच में बारिश की वजह से कई बार खेल को रोकना पड़ता है। मैच वाले दिन वहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो रात को गिरकर 28 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
विशाखापत्तनम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
विशाखापत्तनम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है और वह यहां असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। वनडे की बात करें तो पहली पारी में औसत स्कोर यहां 241 रन है। यहां टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है। भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मैच के साथ किया था, जहा उन्होंने DLS नियम के तहत 59 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
ये भी पढ़ें