Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने अपने रन आउट को लेकर कह दी ये बात, सामने आया अब बड़ा बयान

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने अपने रन आउट को लेकर कह दी ये बात, सामने आया अब बड़ा बयान

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में सभी को यशस्वी जायसवाल से दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन वह 175 की पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 11, 2025 05:08 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 05:08 pm IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : AP यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 173 रन बनाकर नाबाद खेल रहे, जिसके बाद सभी को उनसे दूसरे दिन के खेल में दोहरे शतक की उम्मीद थी। यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही 175 रनों का स्कोर बनाकर रन आउट हो गए, जिसमें उस समय उनके साथ टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के आउट होने को लेकर कप्तान गिल को दोषी माना जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इसपर यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान भी सामने आया है।

ये खेल का हिस्सा है तो इसमें किसी की कोई गलती नहीं

दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने ब्रॉडकास्टर को दिए बयान में कहा कि मेरी कोशिश हमेशा रहती है कि अपनी पारी को जितना हो सके उतना देर तक खेलूं। अगर मैं मैदान पर हूं, तो मुझे खेल को आगे बढ़ाना चाहिए और जितना हो सके उतना देर तक खेलना चाहिए। इसके बाद जायसवाल से जब उनके रन आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है, इसलिए इसको लेकर मैं अधिक नहीं सोच रहा। मेरे कोशिश रहती है कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं और मेरा और मेरी टीम का टारगेट क्या हो सकता है, मैं बस कोशिश करता हूं कि खेल में बना रहूं और सुनिश्चित करूं कि अगर मैं अंदर हूं, तो इसे लंबा खींचूं।  विकेट अभी भी काफी अच्छा है, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हम देखेंगे कि जितनी जल्दी हो सके वेस्टइंडीज की पहली पारी को समेटे।

वेस्टइंडीज ने गंवा दिए अपने 4 विकेट

टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर घोषित कर दिया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 140 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अब तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की कोशिश विंडीज टीम की पहली पारी को जल्द समेटने पर होगी। भारतीय टीम की तरफ से अभी तक रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने एक विकेट हासिल किया है।

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

हौसले को सलाम! हाथ में लगकर सीधे छाती पर लगी गेंद; सन्न रह गए सभी; फिर भी सुदर्शन ने नहीं छोड़ा कैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement