Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL 2018: ये हैं IPL की ग्लैमरस एंकर्स, जिनकी खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस

आइए नजर डालते हैं आईपीएल टॉप-9 महिला एंकर और रिपोर्टरों पर जो पिछले 10 साल से आईपीएल की शोभा बढ़ा रहे हैं 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 07, 2018 17:08 IST
अर्चना, शीबानी और...- India TV Hindi
अर्चना, शीबानी और मंदिरा

अबतक कई ग्लैमरस एंकर्स आईपीएल को होस्ट करती नजर आई हैं। साथ ही ये एंकर्स फील्ड पर मैच के दौरान खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी करती हैं। आइए नजर डालते हैं आईपीएल टॉप-9 महिला एंकर और रिपोर्टरों पर जो पिछले 10 साल से आईपीएल की शोभा बढ़ा रहे हैं।

अर्चना विजया

मशहूर एंकर अर्चना विजय 2011 में आईपीएल से जुड़ी और 2015 तक उन्होंने इस लीग में एंकरिंग की। अर्चना ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी।  आईपीएल के अलावा भी अर्चना ने कई क्रिकेट शोज को होस्ट कर चुकी हैं।

मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी एक होस्ट, एंकर, बॉलीवुड एक्टर्स, फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं। मंदिरा 2003 और 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा वो 2004 और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में एंकरिंग कर चुकी हैं। मंदिरा ने आईपीएल में साल 2009 में एंकरिंग की है। 

करिश्मा कोटक
भारतीय मूल की करिश्मा लंदन पैदा हुई हैं। वो टीवी प्रेंसेटर, मॉडल और एक्टर्स हैं। करिश्मा ने आईपीएल के छठे सीजन में एंकरिंग की। 36 साल की करिशमा टीचर बनना चाहती थी लेकिन 16 साल की उम्र में ही उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री की।  

ईशा गुहा
ईशा गुहा इंग्लैंड की क्रिकेटर हैं। भारतीय मूल की ईशा आईपीएल के शो एक्सट्रा इनिंग में बतौर एक्सपर्ट नजर आ चुकी हैं। ईशा ने 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। 32 साल की ईशा 2009 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थी।

लेखा वॉशिंगटन
साउथ इंडियन एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन भी आईपीएल होस्ट कर चुकी हैं। लेखा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा लेखा की खुद की प्रोडक्ट डिजाईन की कंपनी भी है। 

शोनाली नागरानी
शोनाली मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रेसेंटर हैं। वो साल 2003 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं। 34 साल की शोनाली ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में होस्ट किया था। शोनाली ने मैट स्मिथ के साथ आईटीवी के लिए आईपीएल में एंकरिंग की है।

शीबानी दांडेकर
शीबानी दांडेकर मशहूर एमटीवी वीजे हैं। इसके अलावा शीबानी AXN मेन 2, झलक दिखला जा सीजन 5 और आई कैन दैट जैसे कई बड़े शोज में नजर आ चुकी हैं। शिबानी ने आईपीएल में 2011 से लेकर 2015 तक एंकरिंग की।

रॉशेल राव
2012 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी रॉशेल मॉडल हैं। रॉशेल आईपीएल के छठे सीजन में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा 29 साल की रॉशेल झलक दिखला जा और बिग बॉस जैसे बड़े शोज भी कर चुकी हैं।

पल्लवी शारदा
ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुआ पल्लवी शारदा एक एक्ट्रेस हैं। वो शाहरुख़ खान के साथ ‘माय नेम इज खान’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। 30 साल की पल्लवी आईपीएल में एंकर के तौर पर मुकाम हासिल कर चुकी हैं।

​मियांती लैंगर

मियांती एक मॉडल हैं वो भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। क्रिकेट के अलावा मियांती को फुटबॉल में भी काफी रूचि है। वो 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स भी होस्ट कर चुकी हैं। मियांती स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं। इस बार पहली बार वो आईपीएल में एंकरिंग करते हुए नजर आएंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement