Saturday, April 20, 2024
Advertisement

DC vs RR : एनरिक नॉर्टजे ने डाली आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद, स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान

नॉर्टजे ने पारी के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद डालकर यह रिकॉर्ड अपने किया, लेकिन उस गेंद पर जॉस बटलर ने लैप शॉट लगाते हुए फाइन लेग की दिशा में चार रन बटौरे थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 14, 2020 22:02 IST
DC vs RR: Anrich Nortje casts the fastest ball in IPL history, will be surprised knowing speed- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM DC vs RR: Anrich Nortje casts the fastest ball in IPL history, will be surprised knowing speed

आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। जब इस लक्ष्य को बचाने मैदान पर दिल्ली की टीम उतरी तो उनके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर आईपीएल 2020 की ही नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : वाइड, फुलटॉस और नो बॉल के रिव्यू के लिए कप्तान कोहली ने सुझाया ये नया प्लान

नॉर्टजे ने पारी के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद डालकर यह रिकॉर्ड अपने किया, लेकिन उस गेंद पर जॉस बटलर ने लैप शॉट लगाते हुए फाइन लेग की दिशा में चार रन बटौरे थे। इसकी अगली गेंद भी नॉर्टजे ने 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली और बटरल को बोल्ड कर अपना बदला लिया। यह दोनों ही गेंदे आईपीएल 2020 की सबसे तेज गेंदों में से एक है।

आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड

एनरिक नॉर्टजे - 156.22

डेल स्टेन – 154.40
कगिसो रबाडा – 154.23
कगिसो रबाडा – 153.91
जोफ्रा आर्चर - 153.62

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर खरा उतरने से काफी खुश हूँ - सुंदर

आईपीएल 2020 में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड 

एनरिक नॉर्टजे - 156.22
एनरिक नॉर्टजे - 155.21
जोफ्रा आर्चर - 153.62
जोफ्रा आर्चर - 153.36

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की पहली गेंद पर आर्चर ने पृथ्वी शॉट को गोल्डन डक पर आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में रहाणे भी दो रन बनाकर आर्चर का शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए धवन (57) और अय्यर (53) के बीच 85 रन की साझेदारी हुई और दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपने अर्धशतक भी पूरे किए। अंतिम ओवर में कोई सेट बल्लेबाज ना होने के कारण दिल्ली ज्यादा रन नहीं बना सकी और निर्धारित 20 ओवर में वह 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना सके। राजस्थान के लिए आर्चर ने तीन, उनादकट ने दो और त्यागी-गोपाल ने एक-एक विकेट लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement