Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2020, RR vs KKR : आज के मैच में खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 30, 2020 16:52 IST
IPL 2020, RR vs KKR : आज के मैच में...- India TV Hindi
Image Source : IPL T20 IPL 2020, RR vs KKR : आज के मैच में खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर......

  • IPL में राजस्थान रॉयल्स का यह 150वां मुकाबला होगा। वहीं, कोलकाता के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का यह 122वां T20 मुकाबला होगा। इस मैच के दौरान नरेन केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले संयुक्त रुप से तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। केकेआर के लिए गौतम गंभीर और यूसुफ पठान ने भी 122 मैच खेले हैं।
  • संजू सैमसन जहां IPL में 2500 रन बनाने से 132 रन दूर हैं। वहीं, जोस बटलर को IPL में 1500 रन बनाने के लिए 132 रन की दरकार है। आज के मैच में रॉबिन उथप्पा अगर 75 रन बना देते हैं, तो वह IPL में 25 अर्धशतक और 4500 रन बनाने का कारनामा कर देंगे।

मुस्तफिजुर को हो रहा है IPL 2020 में नहीं खेल पाने का अफसोस, बोर्ड ने नहीं दी थी NOC

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक 1000 IPL रन से सिर्फ 40 रन दूर हैं। यही नहीं, आज के मैच में उनके पास सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के मामलें में तीसरे पायदान पर पहुंचने का मौका है। कार्तिक के नाम T20 क्रिकेट में 59 स्टम्पिंग दर्ज है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज संगाकारा के नाम 60 स्टम्पिंग हैं।
  • आंद्रे रसेल (296 विकेट) T20 क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। अब तक कुल आठ गेंदबाजों ने T20 क्रिकेट में 300+ विकेट लेने का कारनामा किया है। यही नहीं, आज के मैच में रसेल के पास IPL में 1000 रन पूरे करने का मौका है जिससे वह 89 रन दूर हैं।
  • इयोन मॉर्गन T20 क्रिकेट में 300 छक्कों के आंकड़े से सिर्फ तीन छक्के दूर हैं। अगर आज के मैच में मोर्गन 3 छक्के जड़ने में सफल हो जाते हैं, तो वह डच क्रिकेटर रियान टेन डोइशे डोसेथ (308 छक्के) के बाद 300 T20 छक्के लगाने वाले दूसरे यूरोपीय खिलाड़ी बन जाएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement