Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2020, KXIP vs DC Highlights : निकोलस पूरन (53) की तूफानी पारी से पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच 38 दुबई क्रिकेट स्टेडियम से लाइव स्कोर अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 20, 2020 23:21 IST
KXIP vs DC live cricket score IPL 2020 Kings XI Punjab vs Delhi Capitals match 38 ball by ball updat- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM KXIP vs DC live cricket score IPL 2020 Kings XI Punjab vs Delhi Capitals match 38 ball by ball updates from Dubai 

KXIP vs DC live cricket score IPL 2020 Kings XI Punjab vs Delhi Capitals match 38 ball by ball updates from Dubai 

दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बेहतरीन नाबाद 106 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन बनाए।

आईपीएल इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन ने 61 गेंदों का सामना कर 12 चौके और तीन छक्के लगाए

पंजाब की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- 

दिल्ली कैपिटल टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (W), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, मोहित शर्मा। खान, शिम्रोन हेटमेयर, प्रवीण दुबे, ऋषभ पंत, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, ललित यादव

किंग्स इलेवन पंजाब टीम: केएल राहुल (C/W), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, करुण नायर, कृष्णप्पा गौथम, जेम्स नीशम, शेल्डन कॉटरेल, सरफराज खान, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, ईशान पोरेल, मुजीब उर रहमान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, सिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़

दिल्ली बनाम पंजाब 

KXIP 167/5 (19)

DC 164/5 (20)

 

KXIP vs DC live cricket score IPL 2020 Kings XI Punjab vs Delhi Capitals match 38 ball by ball updates from Dubai

Auto Refresh
Refresh
  • 11:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के के साथ जीता पंजाब

    19वें ओवर में सैम्स की अंतिम गेंद पर जिमी ने लेग साइड में शानदार छक्का मारकर पंजाब को मैच जिताया। इस तरह निकोलस पूरन (53) की तूफानी पारी और अंत में मैक्सवेल (32) की शानदार पारी से पंजाब ने दिल्ली को आसानी से 5 विकटों से हराया। शिखर धवन की नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी भी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाई। दिल्ली की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज 2 विकेट के साथ कगिसो रबाडा रहे। जबकि पंजाब की तरफ से क्रीज पर दीपक हुड्डा (15) और जिमी नीश्म (10) रन बनाकर नाबाद रहे। 

  • 10:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    18वें ओवर में अक्षर पटेल की पांचवी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में मारा शानदार चौका!, इस तरह ओवर से आए 6 रन। अब 12 गेंदों में चाहिए 8 रन।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी से दिए सिर्फ 3 रन, इस तरह 18 गेंदों में पंजाब को चाहिए सिर्फ 15 रन।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 16वें ओवर में रबाडा की 5वीं गेंद पर मैक्सवेल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में हुए आउट, इस तरह वो 32 रन बनाकर हुए रवाना. क्रीज पर आए जिमी नीषम।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    16वें ओवर में रबाडा की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने मिड विकेट दिशा में मारा शानदार चौका!

  • 10:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने दिए 4 रन।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ ओवर का अंत

    पारी के 14वें ओवर में डेनियल सैम्स की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने शानदार कवर ड्राइव के साथ मारा चौका, इस तरह ओवर से आए 7 रन।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ ओवर समाप्त

    13वें ओवर में रबाडा की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन और एक विकेट।

  • 10:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    फिफ्टी के बाद पूरन आउट

    13वें ओवर में फिफ्टी जड़ते ही रबाडा की तीसरी गेंद पर पूरन चलते बने, विकेटकीपर पंत ने शानदार कैच पकड़ा। इस तरह वो 28 गेंदों में 53 रन बनाकर चलते बने. क्रीज पर आए दीपक हुड्डा।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ पूरन ने जड़ी फिफ्टी

    13वें ओवर में रबाडा की दूसरी गेंद पर गेंद ने पूरन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चौके के लिए गई। इसके साथ 27 गेंदों में पूरन ने पूरी की अपनी फिफ्टी।

  • 10:25 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 12वें ओवर में अश्विन ने बिना बाउंड्री के दिए 8 रन।

  • 10:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने दिए 11 रन।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 11वें ओवर में अक्षर पटेल की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बैठकर लेग साइड में मारा लंबा छक्का!

  • 10:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में मार्कस ने एक चौके और एक छक्के के साथ दिए 14 रन।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका फिर छक्का

    पारी के 10वें ओवर में पूरन ने मार्कस की दूसरी गेंद पर मारा चौका तो 5वीं गेंद पर मारा सामने की दिशा में शानदार छक्का।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    लगातार दो चौके!

    9वें ओवर में छक्का लगाने के बाद तुषार की अगली चौथी और पांचवी गेंद पर निकोलस ने मारे दो शानदार चौके, इस तरह ओवर से आए 15 रन।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    9वें ओवर में तुषार देशपांडे की तीसरी शार्ट पिच गेंद पर मारा शानदार पुल शॉट, मिले 6 रन।

  • 10:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में आश्विन ने एक चौके के साथ दिए 10 रन।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 8वें ओवर में अश्विन की पहली गेंद पर बैकफुट पर कट शॉट मारते हुए पूरन ने मारा शानदार चौका!

  • 10:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 5 रन।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मयंक हुए गलती से रन आउट!

    6वें ओवर में दिल्ली ने वापसी की और गेल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन की गलती से मयंक अग्रवाल भी 5 रन पर रन आउट होकर चलते बने। इस तरह क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गेल हुए आउट!

    पारी के 6वें ओवर में आश्विन की दूसरी गेंद को आश्विन समझ नहीं पाए और बोल्ड होकर चलते बने। इस तरह गेल 29 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए निकोलस पूरन।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पंजाब के 50 रन पूरे

    आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही गेल ने पंजाब के स्कोर बोर्ड पर 50 रन पूरे कर दिए हैं। तुषार के पहले ओवर से गेल ने 26 रन बटोर लिए हैं।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेल का तूफानी खेल शुरु

    लगातार 2 चौके जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर गेल ने लंबा छक्का जड़ दिया है और चौथी गेंद भी सीमा रेखा के पार चली गई है। यही नहीं 5वीं गेद पर छक्का जड़ दिया है।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेल के बल्ले से निकले बैक टू बेक चौके

    चौथे ओवर से 5 रन बटोरने के बाद पंजाब के बल्लेबाज गेल ने 5वें ओवर का स्वागत लगातार 2 चौकों के साथ किया है।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैम्स का दूसरा ओवर

    चौथे ओवर में एक बार फिर डैनियल सैम्स गेंदबाजी के लिए आए हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली को पहली सफलता दिलाई थी।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राहुल लौटे पवेलियन

     तीसरे ओवर में अक्षर पटेल अपना पहला ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर चौका खा लिया है। लेकिन दूसरी गेंद पर शानदार वापसी करते हुए केएल राहुल (15) को कैच आउट करा दिया है। 

  • 9:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा ओवर समाप्त

    रबाडा के पहले ओवर से आए सिर्फ 5 रन। इस तरह दो ओवर बाद पंजाब बिना किसी नुकसान के 13 रन बना चुकी है।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    महंगा रहा पहला ओवर

    सैम्स का पहला ओवर मंहगा रहा जिससे आए 8 रन। दूसरा ओवर करने आए है कगिसो रबाडा और पहली ही गेंद पर राहुल ने एक रन चुरा लिया है।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राहुल ने फ्री हिट पर जड़ा छक्का

    पहली दो गेंद डॉट डालने के बाद तीसरी गेंद नो बॉल करार दी गई है। इसके बाद फ्री हिट पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया है। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पंजाब की पारी शुरु

    किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतर चुके हैं और टीम को जीत के लिए 120 गेंदों पर चाहिए 165 रन। वहीं, दिल्ली के लिए गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं डैनियल सैम्स।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दिल्ली की पारी का अंतिम ओवर

    अंतिम ओवर में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए 7 रन और अंतिम गेंद पर हेटमायर को 10 रन पर चलता किया। इस तरह शिखर धवन दिल्ली की तरफ से 106 रन बनाकर अंत तक रहे नाबाद। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शमी ने लिए।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    19वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिए 12 रन।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ शिखर का शतक

    पारी के 19वें ओवर में अर्शदीप की चौथी गेंद पर चौका जड़कर मारा शतक। इस तरह शिखर ने आईपीएल इतिहास में जड़ा लगातार दूसरा शतक, इस तरह वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर ने शतक के दौरान 57 गेंदे खेली। जिस दौरान जड़े 13 चौके व 3 छक्के। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 18वें ओवर में शमी की गेंद पर ऑफ साइड में शिकार ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 6 रन।

  • 8:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 18वें ओवर में शमी की लो फुलटॉस गेंद को बाहर मारने के चक्कर में आउट हुए मार्कस, इस तरह वो 9 रन बनाकर पवेलियन ही रवाना. क्रीज पर आए शिमरोन हेटमायर।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में अश्विन ने एक छक्के के साथ दिए 13 रन।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 17वें ओवर में अश्विन की पहली गेंद पर स्लॉग स्वीप से हासिल किया शानदार छक्का!

  • 8:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    16वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 16वें ओवर में बिश्नोई ने दिए 9 रन।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 16वे ओवर में बिश्नोई की पहली गेंद पर धवन ने मारा शानदार चौका!

  • 8:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 15वें ओवर में अश्विन ने दिए 9 रन।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 15वें ओवर में मुरगन अश्विन की तीसरी गेंद पर लेग साइड में करारा शॉट मारते हुए हासिल किया चौका!

  • 8:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरा विकेट!

    पारी के 14वें ओवर में मैक्सवेल की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में रिषभ पंत 14 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर आए मार्कस स्टोयनिस।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शिखर धवन बने 5 हजारी

    पारी के 13वें ओवर में छक्का मारते ही धवन आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 168 पारी में ये मुकाम हासिल किया।

    पढ़े पूरी खबर : - 

  • 8:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 13वें ओवर में धवन ने बिश्नोई की तीसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप मारते हुए हासिल किया छक्का!

  • 8:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वां ओवर समाप्त

    पारी के 12वें ओवर में मैक्सवेल ने दिए 4 रन।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में रवि बिश्नोई ने दिए सिर्फ 7 रन।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 11वें ओवर में बिश्नोई की पहली गेंद में ऑफ साइड की दिशा में पंत ने मारा शानदार चौका!

  • 8:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 10वें ओवर में मैक्सवेल की लेग साइड पर जाती गेंद को धवन ने फाइन लेग की दिशा में ढकेल कर हासिल किया चौका, इस तरह ओवर से आए 9 रन।

  • 8:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अय्यर हुए आउट!

    पारी के 9वें ओवर में अश्विन की तीसरी लेग स्टंप पर जाती गेंद को खेल बैठे अय्यर और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया जबकि विकेटकीपर राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। इस तरह अय्यर 14 रन बनाकर चलते बने। जबकि क्रीज पर आए रिषभ पंत।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शिखर ने जड़ी 40वीं फिफ्टी

    पारी के 9वें ओवर में मुरगन अश्विन की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर शिखर धवन ने 28 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर की 40वीं फिफ्टी पूरी की।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में मुरगन आश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 5 रन।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवरप्ले हुआ समाप्त

    पॉवरप्ले में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया और एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। पंजाब की तरफ से एक सफलता जिमी नीषम को मिली। जबकि क्रीज पर शिखर धवन 35 रन तो श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शानदार फॉर्म में धवन

    पिछले ओवर में तीन चौके मारने के बाद पारी के 6वें ओवर में अर्शदीप की दूसरी गेंद पर एक बार फिर शिखर ने लेग साइड में मारा शानदार चौका!

  • 7:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो लगातार चौके!

    पारी के 5वें ओवर में धवन ने दूसरी गेंद के बाद शमी की चौथी और 5वीं गेंद पर शिखर ने मारे दो और शानदार चौके, इस तरह शमी के ओवर में तीन चौकों के साथ आए 12 रन।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 5वें ओवर में शमी की दूसरी गेंद पर धवन ने स्लिप के उपर से मारा शानदार चौका!

  • 7:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के के साथ ओवर का अंत

    पारी के चौथे ओवर में जहां पृथ्वी शॉ का विकेट गिरां, वहीं ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार छक्का मारा। इस तरह ओवर से आए 7 रन।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला विकेट!

    पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए जिमी नीषम की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आसान सा कैच दे बैठे पृथ्वी, इस तरह वो 11 गेंद में 7 रन बनाकर हुए रवाना। क्रीज पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर। 

  • 7:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरा ओवर समाप्त

    पारी के तीसरे और अपने पहले ओवर में दो चौकों के साथ अर्शदीप ने दिए 9 रन।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    तीसरे ओवर में एक बार फिर पृथ्वी के बाद शिखर ने आगे निकलकर कवर्स के उपर से मारा शानदार शॉट, हासिल किया चौका!

  • 7:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की तीसरी शार्ट पिच गेंद पर पृथ्वी शॉ ने फाइन लेग दिशा में मारा शानदार चौका!

  • 7:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शमी की शानदार शुरुआत

    पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में शमी ने दिए सिर्फ 3 रन।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मैक्सवेल की खराब शुरुआत

    मैस्क्वेल ने पहले ओवर में एक चौके और एक छक्के के साथ दिए 13 रन।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला छक्का!

    एक बार फिर मैक्सवेल की 5वें गेंद पर शानदार शॉट मारते हुए लेग साइड में मारा छक्का!

  • 7:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला चौका!

    ग्लेन मैक्सवेल के पहले ओवर में दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने ऑफ साइड में शानदार कट शॉट मारकर हासिल किया चौका!

  • 7:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    देल्ली को ओपनिंग जोड़ी मैदान पर

    दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन, पंजाब की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पंजाब प्लेइंग इलेवन

  • 7:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

  • 7:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दिल्ली ने जीता टॉस

    दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    दिल्ली और पंजाब के बीच मैच का टॉस शाम के 7 बजे होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement