Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2022 GT vs SRH, Toss Playing 11 Updates: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2022 के 40वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लेगी।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 27, 2022 19:14 IST
आईपीएल 2022 में सात मैचों...- India TV Hindi
Image Source : IPL आईपीएल 2022 में सात मैचों के बाद पहली बार टॉस हारे केन विलियमसन

Highlights

  • गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
  • SRH के कप्तान केन विलियमसन ने 8वें मैच में गंवाया पहला टॉस
  • गुजरात और हैदराबाद के बीच टॉप पोजीशन की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आठवें मैच में पहली बार टॉस गंवाया है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में सनराइजर्स की टीम पहले खेलती नजर आएगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन की जंग है।

पॉइंट्स टेबल में गुजरात 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद की टीम 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आज के मुकाबले में अगर गुजरात जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में राजस्थान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर हैदराबाद एक बार फिर गुजरात को हराती है तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम टीम पहली बार टॉप-2 से हटकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी और SRH टॉप पर पहुंच जाएगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस (GT): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement