Highlights
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुलदीप ने टूर्नामेंट के 41वें मुकाबले में 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए
- केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 146 रन बना सकी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुलदीप ने टूर्नामेंट के 41वें मुकाबले में 14 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने अपना स्पैल भी पूरा नहीं किया। वह सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी ही कर सके थे। कुलदीप की इस धारदार गेंदबाजी के कारण ही केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 146 रन बना सकी।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। इस पुरस्कार के बाद कुलदीप ने कहा, ''अब मैं बेहतर और मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज बन गया हूं। आप जिन चीजों का सामना कर लेते हो तो फिर उनसे डरते नहीं हो। मुझे अब असफल होने का कोई डर नहीं है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : कुलदीप यादव ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बरपाया कहर, चहल को दी चुनौती
कुलदीप ने बताया सबसे बेहतरीन सीजन
उन्होंने कहा, ''यह मेरे आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन है। मैं अपनी क्षमता और कौशल पर विश्वास कर रहा हूं और अपने खेल का आनंद ले रहा हूं।'' कुलदीप ने इसके साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले उनके साथी युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलने वाली ‘पर्पल कैप’ हासिल करें।
चहल के साथ नहीं कोई प्रतिस्पर्धा
उन्होंने कहा, ''मेरे और चहल के बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उसने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया है। वह मेरे बड़े भाई जैसा है और जब मैं चोटिल भी था तब भी उसने मेरा साथ दिया। मैं दिल से चाहता हूं कि वह (चहल) पर्पल कैप जीते क्योंकि पिछले चार सालों में उसने बढ़िया गेंदबाज़ी की है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : 8 करोड़ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पड़े भारी, टीम से बाहर
आपको बता दें कि कुलदीप यादव इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.08 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल की बराबरी से वह सिर्फ एक विकेट दूर हैं। चहल राजस्थान के लिए खेलते हुए 8 मैचों में ही 18 विकेट लिए हैं।