Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ISL 6 : नॉर्थईस्ट के घर में हैदराबाद पेश करेगी अपनी चुनौती

नॉर्थईस्ट 16 मैचों से 13 अंक लेकर इस समय नौवें नंबर पर है और अगर वह यह मैच जीतती है, तो फिर जमशेदपुर और केरला ब्लास्टर्स को पीछे छोड़कर सातवें स्थान पर पहुंच सकती है। नॉर्थईस्ट की टीम पूरे सीजन अपने खिलाड़ियों के चोट से जूझती रही है।

IANS Edited by: IANS
Published on: February 20, 2020 10:39 IST
Football, NorthEast United vs Hyderabad FC, Hyderabad FC vs NorthEast United, ISL fixtures, ISL matc- India TV Hindi
Image Source : ISL/TWITTER Hyderabad F.C.

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंकतालिका में सबसे निचली दो टीमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और हैदराबाद एफसी इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। नॉर्थईस्ट और हैदराबाद, दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और उन्होंने इस सीजन में अब तक क्रमश : दो और एक मैच ही जीते हैं।

दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और अब वे केवल सांत्वना भरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं, मेहमान हैदराबाद का इस सीजन का यह अंतिम मैच होगा और उसकी कोशिश जीत के साथ सीजन से विदाई लेने की होगी।

नॉर्थईस्ट 16 मैचों से 13 अंक लेकर इस समय नौवें नंबर पर है और अगर वह यह मैच जीतती है, तो फिर जमशेदपुर और केरला ब्लास्टर्स को पीछे छोड़कर सातवें स्थान पर पहुंच सकती है। नॉर्थईस्ट की टीम पूरे सीजन अपने खिलाड़ियों के चोट से जूझती रही है।

हाईलैंर्डस के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट ने इस सीजन में अपना पिछला मैच 12 मैच पहले संयोग से हैदराबाद एफसी के खिलाफ ही जीता था।

हैदराबाद के 17 मैचों से केवल सात ही अंक है। हैदराबाद अब सीजन के अपने अंतिम मैच में जीत के साथ इस सीजन का विदाई चाहेगी। इसके अलावा अंतरिम कोच जेवियर लोपेज और उनकी टीम आईएसएल सीजन में सबसे कम अंक के साथ सीजन की समाप्ति करने के रिकॉर्ड से बचना चाहेगी।

हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक केवल एक ही मैच जीता है और टीम एक बार भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है। टीम के पास अब इस सीजन में अंतिम मौका है। हैदराबाद को इस मैच में डिफेंडर मैथ्यू किलगेलोन और गोलकीपर कमलजीत सिह के बिना ही मैदान पर उतरना होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement