Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लंबी कूद की धाविका किरणजीत कौर डोप परीक्षण में पाई गईं पॉजीटिव

लंबी कूद की धाविका किरणजीत कौर डोप परीक्षण में पाई गईं पॉजीटिव

हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली यह एथलीट पहले 35:49.96 के समय से चौथे स्थान पर रही थी लेकिन डोपिंग के कारण संजीवनी जाधव का स्वर्ण पदक छीन लिया गया था जिसके बाद अपग्रेड के बाद उन्हें कांस्य पदक मिला था। 

Edited by: Bhasha
Published : Mar 04, 2020 04:32 pm IST, Updated : Mar 04, 2020 04:32 pm IST
Kiranjeet Kaur, Kiranjeet Kaur marathon, marathon, Kiranjeet Kaur doping, doping- India TV Hindi
Image Source : TWITTER WADA

लंबी कूद की धाविका किरणजीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए पॉजीटिव पाया गया है और विश्व एथलेटिक्स संस्था ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। भारतीयों में से टाटा स्टील कोलकाता 25 के में जीत हासिल करने वाली 31 साल की कौर ने पिछले साल दिसंबर में 1:38:56 का समय निकाला था और 11वें स्थान पर रही थीं। 

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई ने कहा, ‘‘प्रतिबंधित पदार्थ एसएआरएम एस22 मौजूद था। अनुबंध 2-1 के अंतर्गत नोटिस जारी। ’’ उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 

हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली यह एथलीट पहले 35:49.96 के समय से चौथे स्थान पर रही थी लेकिन डोपिंग के कारण संजीवनी जाधव का स्वर्ण पदक छीन लिया गया था जिसके बाद अपग्रेड के बाद उन्हें कांस्य पदक मिला था। 

एसएआरएम (सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलेटर्स) एनाबोलिक एजेंट हैं जो मांसपेशियों और हड्डियों दोनों को प्रभावित करता है। ओस्टारिन की बिक्री प्रतिबंधित है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement