Friday, March 29, 2024
Advertisement

Year Ender 2017: क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेलों में भी भारत के लिए उपलब्धियों भरा रहा ये साल

क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के लिए भी साल 2017 बेहद शानदार रहा। आइए आपको बताते हैं पुरुष क्रिकेटर्स के अलावा उन टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2017 में अपने प्रदर्शन से पूरे देश गौरवान्वित किया।

Shradha Bagdwal Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: December 28, 2017 14:38 IST
भारतीय खिलाड़ी- India TV Hindi
भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के लिए भी साल 2017 बेहद शानदार रहा। आइए आपको बताते हैं पुरुष क्रिकेटर्स के अलावा उन टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2017 में अपने प्रदर्शन से पूरे देश गौरवान्वित किया।

1- किदाम्बी श्रीकांत

kidami srikanth

kidami srikanth

भारतीय बैडमिंटन में पिछेल कुछ समय से महिला खिलाड़ियों का दबदबा था लेकिन 2017 में पुरुष खिलाड़ियों ने भी बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित किया है। श्रीकांत ने वर्ल्ड बैडमिंटन में पूरे साल भारत का परचम लहराया। इस साल श्रीकांत को वर्ल्ड सुपर सिरीज़ फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका मिला। जिसमें टॉप-8 खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। 

श्रीकांत ने इस साल रिकॉर्ड पांच सुपर सिरीज़ टूर्नामेंटों के फाइनल में जगह बनाई। जिसमें से 4 में उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की। 2017 में श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और डेनमार्क ओपन जीता। श्रीकांत एक साल में चार या इससे ज्यादा सुपर सिरीज़ खिताब जीतने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले खिलाड़ी बने। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में श्रीकांत ने ओलम्पिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था। इस साल श्रीकांत अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग नंबर दो तक पहुंचे।

2-पी.वी सिंधू

pv sindhu

pv sindhu

अगर हम ये कहें कि सिर्फ 22 साल की उम्र में पी.वी सिंधू देश की कामयाब महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। साल 2017 में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बैडमिंटन पूरे साल चर्चा में बना रहा। सिंधू इस साल अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग नंबर दो पर भी पहुंची थी। इस साल सिंधू ने वर्ल्ड सुपर सिरीज़ और विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। 

सिंधू की उपल्बधियों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती 2017 में उन्होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल, इंडियन ओपन और कोरिया ओपन में खिताबी जीत हासिल की। वह कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी। सिंधू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के एथलीट आयोग में भी चुना गया।

3-मिताली राज

Mithali Raj

Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साल 2017 में अपने प्रदर्शन की बदौलत जमकर सुर्खियां बटोरी। मिताली की कप्तानी में भारत 2017 में खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। मिताली ने टीम को फ्रंट से लीड किया और कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया। 12 जुलाई 2017 को मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी। मिताली ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 183वें वनडे मैच में हासिल की थी। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था। एडवर्ड्स ने 191 वनडे मैचों में 5992 रन बनाए थे। 

35 साल की मिताली ने इस विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में 45.44 की औसत से कुल 409 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए। 

मिताली के इस शानदार प्रदर्शन को बीबीसी ने भी सलाम किया और उन्हें 2017 की सबसे प्रभावशाली 100 महिलाओं की सूची में शामिल किया।

4-पकंज आडवाणी 

pankaj advani

pankaj advani

भारतीय क्यू खेलों में साल 2017 भी पिछले कई सालों की तरह पंकज आडवाणी के ही नाम रहा। पिछले एक दशक से बिलियडर्स और स्नूकर दोनों में कामयाबी की नयी कहानी लिख रहे 32 साल के आडवाणी इस साल भी सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे। पंकज कतर की राजधानी दोहा में खेले गए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में विश्व खिताब अपने नाम किया। ये उनका 18वां विश्व चैंपियन खिताब था।

इसी साल जुलाई में आडवाणी की अगुवाई में भारत ने किर्गिस्तान में एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। विजेता टीम में आडवाणी, लक्ष्मण रावत और मलकीत सिंह थे जिन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में 3- 0 से हराया। आडवाणी बिलियडर्स और स्नूकर में राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए हैं। 

5- हरमनप्रीत कौर

harmanpreet kaur

harmanpreet kaur

महिला वर्ल्‍डकप 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में खेली गई तूफानी 171 रन की पारी की वजह से हरमनप्रीत कौर रातों रात स्टार बन गई। हरमनप्रीत ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 7 छक्‍के जड़े। 

इसके अलावा हरमन बिग बैश लीग खेलकर भी इतिहास रच चुकी हैं। जुलाई 2016 में ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश लीग में चुनी गई इस पहली भारतीय क्रिकेटर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने 12 पारियों में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए थे और अपने ऑफ स्पिन से 6 विकेट भी चटकाए थे।

हरमन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2017 अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

6- एम सी मेरीकॉम

mary kom

mary kom

अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हुनर के आगे उम्र को बौना साबित कर चुकी स्टार बॉक्सर एमसी मेरीकॉम ने एशियाई बॉक्सिंग में 48 किलो भार वर्ग में पांचवीं बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलिंपिक खेलों की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मेरीकॉम ने लगभग एकतरफा मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग को 5-0 से हराया। 2014 के एशियाई खेलों के बाद मैरीकॉम का ये पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल था।

7- साइखोम मीराबाई चानू

Saikhom Mirabai

Saikhom Mirabai

मणिपुर की साइखोम मीराबाई चानू ने 2017 में वेटलिफ्टिंग में देश का नाम रोशन किया। चानू ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। चानू वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में पिछले दो दशक से ज्यादा समय बाद गोल्ड पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं।

8- शिवा केशवन

शिवा केशवन

शिवा केशवन

विंटर ओलंपियन शिवा केशवन ल्यूज गेम के खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल जर्मनी के एल्टेनवर्ग आयोजित एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। केशवन इस चैंपियनशिप में हिस्सा नेने वाले इकलौते भारतीय हैं। मनाली के रहने वाले केशवन 5 बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं।

9-कविता देवी

kavita devi

kavita devi

साल 2017 में कविता देवी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेंनमेंट (WWE) में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। कविता हरियाणा की रहने वाली हैं और गुरु रहे हैं द ग्रेट खली। WWE में कविता देवी सूट-सलवार और चुन्नी पहनकर रेसलिंग रिंग उतरी थीं। 34 साल की कविता की फाइट का पहला वीडियो WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया था।

10-जिंदर महल

jinder mahal

jinder mahal

इस साल WWE में भारतीय मूल के स्टार रेसलर जिंदर महल ने स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में इतिहास रचा। जिंदर महल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को मात देकर द ग्रेट खली के बाद WWE चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय रेसलर बने। जिंदर की जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। लेकिन जिंदर महल ने मैच से पहले अपनी जीत का दावा किया था और जीत दर्ज करके ही दम लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement