Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Neeraj Chopra: हो गया बड़ा ऐलान, नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिल गई ये जिम्मेदारी

Neeraj Chopra: हो गया बड़ा ऐलान, नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिल गई ये जिम्मेदारी

नीरज चोपड़ा पहले ही टेरिटोरियल आर्मी में सूबेदार के पद पर थे। अब उन्हें प्रोमोशन मिला है और उनका पद बढ़ाया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 14, 2025 18:44 IST, Updated : May 14, 2025 18:47 IST
नीरज चोपड़ा
Image Source : INSTAGRAM NEERAJ CHOPRA नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय जैविलन प्लेयर हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और जुनून के दम पर जैवलिन को भारत के घर-घर में फेमस किया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में भी उनकी सफलता जारी रही और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना द्वारा एक बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है।

लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा को सम्मान देने की घोषणा रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की पत्रिका 'गजट ऑफ इंडिया' में की गई है। उनकी रैंक 16 अप्रैल 2025 से ही प्रभावी हो गई थी। इससे पहले नीरज के पास टेरिटोरियल आर्मी में सूबेदार का पद था। अब उन्हें प्रोमोशन मिल गया है।

क्या होती है टेरिटोरियल आर्मी

टेरिटोरियल आर्मी मुख्य सेना की सेकेंड लाइन के रूप में कार्य करती है। इसके सदस्य आम लोग होते हैं, जो दूसरे पेशे से जुड़े होते हैं। टेरिटोरियल आर्मी के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती है और इनकी आपदा और आपातकालीन स्थिति में सहायता ली जाती है। टेरिटोरियल आर्मी का मुख्य काम सेना को मदद करना होता है।

एनसी क्लासिक टूर्नामेंट हुआ था रद्द

नीरज चोपड़ा बेंगलुरु में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था और उन्हें 24 मई को इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी करनी थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

पोलैंड में जैवलिन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे नीरज

पोलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में नीरज को दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पोलैंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोवस्की के अलावा साइप्रियन मर्जिग्लोड और डेविड वेगनर जैसे स्थानीय खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना होगा। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

शुभमन गिल ने कप्तानी करते हुए कितने मैच जीते हैं, डेब्यू के 5 साल बाद ही बेहतरीन मौका

IPL 2025 शुरू होने से पहले ही घातक गेंदबाज की इस टीम में एंट्री, हुआ मालामाल; मिले इतने करोड़ रुपए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement