Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल ने कप्तानी करते हुए कितने मैच जीते हैं, डेब्यू के 5 साल बाद ही बेहतरीन मौका

शुभमन गिल ने कप्तानी करते हुए कितने मैच जीते हैं, डेब्यू के 5 साल बाद ही बेहतरीन मौका

शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए केवल टी20 इंटरनेशनल मैचों में ही कप्तानी की है। अब वे टेस्ट और वनडे में उन्होंने ये जिम्मेदारी नहीं निभाई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 14, 2025 17:31 IST, Updated : May 14, 2025 17:32 IST
shubman gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल

बीसीसीआई इस वक्त भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की तैयारी में जुटी है। वैसे तो सीरीज अगले महीने होनी है और इसमें काफी वक्त भी बाकी है, लेकिन उससे पहले जहां टीम का ऐलान करना है, वहीं बड़ा सवाल ये है कि टीम का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा। रोहित शर्मा के ​टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब नया कप्तान बनाना जरूरी हो गया है। इस बीच चर्चा में दो नाम सबसे ज्यादा चल रहे हैं। इसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। इससे पहले कि बीसीसीआई नए कप्तान का ऐलान करे, आपको ये जान लेना चाहिए कि अब तक शुभमन गिल का कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहा है। 

शुभमन गिल ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में की है कप्तानी

शुभमन गिल ने अब तक भारतीय टीम की कप्तानी टेस्ट और वनडे में तो नहीं की है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वे जरूर ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साल 2024 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, तब कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी। इस सीरीज के पांच मैचों में से भारत ने चार में जीत दर्ज की थी और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। मजे की बात ये है कि बतौर कप्तान शुभमन गिल पहला ही मैच हार गए थे, लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच जीतकर न केवल सीरीज अपने नाम की, बल्कि अपनी कप्तानी का लोहा भी मनवाया। 

आईपीएल में शुभमन ​गिल हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान

इसके अलावा अगर आईपीएल की बात करें तो वहां पर अभी तक 23 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से उन्होंने अब तक 13 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं 10 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। इस बार के आईपीएल में भी वे गुजरात के कप्तान हैं और टीम बेहतरीन खेल दिखा रही है। टीम प्लेऑफ में तो करीब करीब पहुंच ही गई है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। इस बार टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उससे गुजरात को चैंपियन का भी प्रबल दावेदार माना रहा है। 

शुभमन गिल को मिली कप्तानी तो आसान नहीं होगी चुनौती

हालांकि शुभमन गिल की असली परीक्षा तो अब होगी, अगर बीसीसीआई उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपता है। अभी तक माना रहा है कि रोहित शर्मा की जगह कप्तानी के तौर पर दो नाम चल रहे हैं। उसमें शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत भी हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इसी में से एक खिलाड़ी कप्तान तो दूसरा उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाता हुआ नजर आएगा। शुभमन गिल ने साल 2020 में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, अब करीब पांच साल बाद ही मौका आ गया है कि वे कप्तानी के दावेदार भी बन गए हैं। इस बीच ये भी समझ लेना जरूरी है कि अगर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड सीरीज आसान नहीं होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement