Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्डन स्पाइक मीट खिताब, जानें कितनी दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्डन स्पाइक मीट खिताब, जानें कितनी दूर फेंका भाला

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 24 जून को गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। चोपड़ा ने इससे 4 दिन पहले ही पेरिस डायमंड लीग जीती थी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 25, 2025 0:00 IST, Updated : Jun 25, 2025 6:18 IST
Neeraj Chopra
Image Source : AP नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए गोल्डन स्पाइक मीट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। पेरिस डायमंड लीग जीतने के महज चार दिन बाद नीरज ने 24 जून को हुए इस मुकाबले में 85.29 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंकते हुए नया मुकाम हासिल किया। ये मुकाबला वर्ल्ड एथलेटिक्स सबकॉन्टिनेन्टल टूर के गोल्ड स्तर का टूर्नामेंट था, जिसमें 9 एथलीटों ने हिस्सा लिया। नीरज ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सीधे खिताब अपने नाम कर लिया।

2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी

पिछले दो सत्रों में नीरज फिटनेस कारणों से इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दिलचस्प बात ये भी है कि उनके कोच जान जेलेंजी ने इस मीट में अब तक 9 खिताब अपने नाम किए हैं और अब नीरज ने भी उसी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। 27 साल के नीरज चोपड़ा ने इस सत्र में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90 मीटर की दूरी पार करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद पेरिस डायमंड लीग में जीत और अब गोल्डन स्पाइक मीट का खिताब जीतकर नीरज ने दिखा दिया है कि वो पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद भी अपनी लय में हैं और लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं।

अब नीरज बेंगलुरु में दिखाएंगे दम 

चोपड़ा ने इससे पहले भी ओस्ट्रावा में भाग लिया है, लेकिन गोल्डन स्पाइक में नहीं। वह 2018 में IAAF कॉन्टिनेंटल कप में भाग लेने वाली एशिया पैसिफिक टीम का हिस्सा थे और 80.24 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे थे। बता दें, वेबर ने 16 मई को दोहा डॉयमंड लीग में और 23 मई को पोलैंड में जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट में चोपड़ा को हराया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 20 जून को पेरिस में 88.16 मीटर के अपने पहले राउंड थ्रो के साथ उन्हें पछाड़ दिया। पेरिस से पहले चोपड़ा ने अपना आखिरी डायमंड लीग खिताब जून 2023 में लुसाने में 87.66 मीटर के थ्रो के साथ जीता था। चोपड़ा की अगली प्रतियोगिता अब एनसी क्लासिक होगी जिसकी मेजबानी वह 5 जुलाई को बेंगलुरु में कर रहे हैं। पीटर्स और रोहलर भी बेंगलुरु में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement