Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अल्टीमेट खो-खो में पहली बार दिखेगा इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जलवा, जानें कब होगा तीसरे सीजन का आगाज?

अल्टीमेट खो-खो में पहली बार दिखेगा इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जलवा, जानें कब होगा तीसरे सीजन का आगाज?

अल्टीमेट खो-खो में पहली बार इंटरनेशनल खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे। तीसरे सीजन का 29 नवंबर से आगाज होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 13, 2025 19:15 IST, Updated : Jun 13, 2025 19:15 IST
UKK
Image Source : @ULTIMATEKHOKHO अल्टीमेट खो-खो लीग

भारतीय खो-खो महासंघ यानी KKFI ने 13 जून को ऐलान किया कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले अल्टीमेट खो-खो (UKK) के तीसरे सीजन में पहली बार इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे। KKFI के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि आगामी सीजन के लिए ऑक्शन में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा। इस फैसले को खो-खो के वैश्वीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

तीसरे सीजन का 29 नवंबर से आगाज

13 जून को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान KKFI के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने यह भी बताया कि अल्टीमेट खो-खो सीजन 3 की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से की जाएगी, जो भारत की पेशेवर खो-खो लीग के लिए एक नया अध्याय होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु मित्तल ने कहा कि खो-खो आज भारत की खेल नवाचार और महत्वाकांक्षा का प्रतीक बन चुका है। अल्टीमेट खो खो सीजन 3 की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से हो रही है, और हम गर्व के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि इस बार पहली बार इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इसमें भाग लेंगे। यह कदम न केवल लीग की प्रतिस्पर्धा को नई ऊंचाई देगा बल्कि भारत को खो-खो का वैश्विक केंद्र बनाने की हमारी दृष्टि को भी दर्शाता है।

तेजी से लोकप्रिय हुई है अल्टीमेट खो खो लीग

अल्टीमेट खो खो लीग के तीसरे सीजन में इंटरनेशनल खिलाड़ियों की भागीदारी लीग के स्तर और इसकी वैश्विक पहचान को नई दिशा देगी। स्पीड, रणनीति और स्किल के अनूठे मिश्रण के साथ यह लीग 2022 में शुरू होने के बाद तेजी से लोकप्रिय हुई है। यह भारत में क्रिकेट के अलावा तीसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली खेल लीग बन चुकी है। प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग के बाद। पहले सीजन को 64 मिलियन दर्शकों ने देखा था, जिनमें से 41 मिलियन भारत से थे। ओडिशा जगरनॉट्स ने पहला खिताब जीता था, जबकि गुजरात जायंट्स ने 2023–24 सीजन में जीत दर्ज की।

(PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement