यूएस ओपन 2025 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ खत्म हो गया। युकी भांबरी मेंस डबल्स में उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ इस बार यूएस ओपन में खेल रहे थे। दोनों ने क्वार्टर फाइनल तक काफी शानदार खेल दिखाया लेकिन सेमीफाइनल मैच में युकी और वीनस को जोड़ी को ब्रिटिश जोड़ी से काफी कड़ी टक्कर मिली जिसमें तीन सेटों तक चले इस मैच में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
तीनों ही सेट में दिखा कड़ा मुकाबला
युकी भांबरी और माइकल वीनस का यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कप्स्की और जोसैलिसबरी से था, जिसमें पहला सेट में मुकाबला बराबरी का रहा, इसके बाद सेट टाई-ब्रेकर तक पहुंच गया, जिसमें भांबरी और वीनस ने इसे 6(2)-7 से अपने नाम करने के साथ 1-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे सेट में भांबरी और वीनस ने शुरुआती ब्रेक के साथ की और बढ़त बना ली, लेकिन ब्रिटिश जोड़ी ने शानदार वापसी करने के साथ एक और सेट टाई-ब्रेकर तक पहुंचा दिया, जिसे बाद में उन्होंने 7-6(5) से जीतने के साथ मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
तीसरे सेट में ब्रिटिश जोड़ी ने नहीं दिया कोई मौका
इस मुकाबले के तीसरे और निर्णायक सेट को लेकर बात की जाए तो उसमें युकी और वीनस की जोड़ी को ब्रिटिश जोड़ी ने बिल्कुल भी वापसी का कोई मौका नहीं दिया जिसमें उन्होंने इसे सीधे 6-4 से अपने नाम करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। यूएस ओपन 2025 में युकी भांबरी और माइकल वीनस का सेमीफाइल तक काफी शानदार सफर रहा था। अब यूएस ओपन के मेंस डबल्स के फाइनल में ब्रिटिश जोड़ी का सामना मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी से होगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में मारी एंट्री, अब इस टीम से होगा सामना
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी