Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के वर्किंग रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे कई आइटम

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के वर्किंग रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे कई आइटम

Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स गेमर्स को कई तरह के फ्री रिवॉर्ड दिलाएंगे। सीमित समय के लिए वैलिड Redeem Codes के जरिए प्राप्त आइटम का इस्तेमाल करके गेमर्स तेजी से गेम में आगे बढ़ सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 09, 2025 10:57 IST, Updated : Feb 09, 2025 10:57 IST
Free Fire max redeem codes
Image Source : FILE फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Free Fire गेम के बैन होने के बाद भारतीय गेमर्स के बीच इसका मैक्स वर्जन काफी लोकप्रिय हो रहा है। गरेना के इस बैटॉल रॉयल गेम का गेम-प्ले भी स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही है। हालांकि, मैक्स वर्जन के ग्राफिक्स इसके स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले बेहतर हैं। भारत में यह गेम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर मैक्स की लोकप्रियता की एक और वजह ये है कि गेम डेवलपर्स इसके लिए लगातार रिडीम कोड्स जारी करते हैं। ये रिडीम कोड्स फ्री में गेमर्स को कई इन-गेम आइटम दिला देते हैं।

इसके अलावा इन कोड का इस्तेमाल करके प्राप्त आइटम गेमर्स को गेम में आगे बढ़ने के साथ-साथ अलग-अलग रिवॉर्ड्स दिला सकते हैं, जिनमें स्किन, वेपन और अन्य आइटम आदि शामिल हैं। फ्री फायर मैक्स के लिए जारिए ये रिडीम कोड आमतौर पर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध होते हैं। गेम की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, डेली केवल 500 गेमर्स की इन कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। डेवलपर्स द्वारा निर्धारित यह दिशानिर्देश यह सुनिश्चित करता है कि सभी गेमर्स को इन विशेष रिवॉर्ड्स का लाभ उठाने का समान मौका मिले।

Garena Free Fire MAX Redeem Codes

Y2Z6A1B5C9D3E7F

S8T2U6V1W5X9Y4Z

FFBCRT7PT5DE

FFB4CVTBG7VK

FFGTYUO4K5D1

FFBCLY4LNC4B

T9U3V7W2X5Y1Z4A

FF5XZSZM6LEF

FFPLOJEUFHSI

FFBCJVGJJ6VP

K3L7M2N6P1Q5R8S

V4W8X3Y7Z2A6B0C

B3C7D2E6F0G4H8J

इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)

फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।

यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।

इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।

रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।

इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement