Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max में भारतीय रीजन के लिए आए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, मिलेंगे कई सारे गेमिंग आइटम्स

Free Fire Max में भारतीय रीजन के लिए आए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, मिलेंगे कई सारे गेमिंग आइटम्स

गरेना की तरफ से भारतीय रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए गए हैं। 1 मई 2025 के नए रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों के पास गन स्किन, आउटफिट्स, ग्लू वॉल, कैरेक्टर्स पाने का शानदार मौका है। नए गेमिंग आइटम्स से प्लेयर्स आसानी से अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 01, 2025 09:17 am IST, Updated : May 01, 2025 09:17 am IST
Garena Free Fire Max Redeem Codes, Free Fire Max Redeem Codes Today- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स में आए नए रिडीम कोड्स।

फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो बता दें कि गरेना ने 1 मई 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। गेमर्स के लिए रिडीम कोड्स काफी अहम होते हैं क्योंकि ये कोड्स ही प्लेयर्स को फ्री में महंगे आइटम्स दिलाते हैं। आज के रिडीम कोड्स में फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स आसानी से गन स्किन, ग्लू वॉल, पेट्स, कैरेक्टर्स, इमोट और आउटफिट्स पा सकते हैं। 

अगर आप गेमिंग करते हैं तो बता दें कि गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। फ्री में गेमिंग आइटम्स पाने के लिए बेहद जरूरी है कि अपने रीजन का ही रिडीम कोड्स इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि गरेना इन रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन करता है जो कि सामान्यतौर पर 16 डिजिट तक के होते हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स का फायदा लेकर आप अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही नया एक्सपीरियंस ले सकते हैं। 

Free Fire Max Redeem Code 1 May 2025

  1. FBVFTYJHR67UY4IT
  2. FYHJTY7UKJT678U4
  3. FKY89OLKJFH56GRG
  4. FUTYJT5I78OI78F2
  5. F6Y6FHRTJ67YHR57
  6. FR4HII9FT5SDQ2HS
  7. FOGFUYJN67UR6OBI
  8. FTGBHDTRYHB56GRK
  9. FYH6JY8UKY7JYGFH
  10. FUKTY7UJIE56RYHI

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स को गरेना इवेंट के जरिए भी रिडीम कोड्स देती है। लेकिन, इवेंट में कई सारे हैवी टास्क पूरे करने के बाद ही प्लेयर्स को गेमिंग आइटम्स मिलते हैं। लेकिन वहीं रिडीम कोड्स में बिना किसी टास्क के ही आइटम्स मिल जाते हैं। बता दें कि रिडीम कोड्स कुछ घंटे के लिए ही होते हैं इसलिए अगर आप इन्हें समय पर रिडीम करते हैं तो ही इनका फायदा आपको मिलेगा। 

रिडीम कोड्स को ऐसे करें एक्टिव

  1. रिडीम कोड्स का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट पर आपको अपने फेसबुक, X, Apple ID, Google या फिर दूसरे अकाउंट से लॉगिन करना होगा। 
  3. अब आपको कोड्स को रिडीम करने के लिए एक बॉक्स नजर आएगा। इस पर एक-एक करके कोड्स फिल करने होंगे।
  4. लास्ट स्टेप में आपको सबमित बटन क्लिक करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके अकाउंट पर गेमिंग आइटम्स को कुछ देर में जोड़ दिया जाएगा।
  5. अगर आपको कोई एरर मैसेज आता है तो मतलब वह रिडीम कोड्स या तो यूज हो चुका है या फिर एक्सपायर हो गया है। 

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, अनलिमिटेड डेटा वाले Nonstop Hero प्लान्स किए लॉन्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement