Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, 3 महीने तक फ्री दे रहा ये खास सर्विस

Jio ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, 3 महीने तक फ्री दे रहा ये खास सर्विस

Jio अपने 48 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए नया ऑफर लाया है। इस ऑफर में यूजर्स को तीन महीने तक खास सर्विस का लाभ दिया जाएगा। यूजर्स MyJio ऐप में जाकर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 22, 2025 04:10 pm IST, Updated : Aug 22, 2025 04:10 pm IST
Jio Offer- India TV Hindi
Image Source : JIO जियो ऑफर्स

Jio अपने मोबाइल यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 3 महीने का JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। यूजर्स इस ऑफर का लाभ MyJio ऐप के जरिए ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स JioSaavn ऐप पर बिना किसी ऐड के म्यूजिक स्ट्रीम कर सकेंगे। इससे पहले भी कंपनी खास मौके पर कई तरह के ऑफर पेश करती है।

JioSaavn Pro का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन 299 रुपये में आता है। जियो यूजर्स इस ऑफर का लाभ 31 अगस्त तक ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को MyJio ऐप में जाना होगा। इसके बाद उन्हें Offer Store वाले सेक्शन में जाना होगा। इसके लिए यूजर्स ऐप में बने सर्च आइकन पर टैप करके ऑफर स्टोर सर्च कर सकते हैं। ऑफर स्टोर के बैनर पर JioSaavn Pro वाला ऑफर दिखाई देगा।

कोड करें जेनरेट

जैसे ही यूजर्स बैनर पर टैप करेंगे एक नया टैब ओपन होगा, जिस पर JioSaavn  Pro का तीन महीने वाला फ्री ट्रायल कोड जेनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी बताई गई है। जेनरेट कोड वाले ऑप्शन पर टैप करने के बाद यूजर्स को एक कोड मिलेगा। यूजर्स को इस कोड को JioSaavn ऐप में एंटर करना होगा।

Jio Offer

Image Source : MY JIO APP SCREENSHOT
जियो ऑफर

ऐसे रिडीम करें कोड

  • इसके लिए JioSaavn ऐप या वेबसाइट को ओपन करें।
  • फिर Pro Page पर जाएं।
  • यहां 1 महीने वाला Pro Individual Plan सेलेक्ट करें।
  • फिर जेनरेट किया गया कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Apply Coupon Code पर टैप कर दें।

कूपन कोड रिडीम होने के बाद यूजर्स को JioSaavn Pro का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा। कंपनी ने अपने नियम और शर्तों में यह बताया है कि यह ऑफर केवल JioSaavn के नए यूजर्स के लिए हैं। जो यूजर्स पहले से ही JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन चला रहे थे वो इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा इस प्रोमो कोड को किसी अन्य डिस्काउंट कोड या ऑफर के साथ अप्लाई नहीं किया जा सकता है। जियो सावन प्रो का एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 89 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, इसका लाइट प्लन 5 रुपये प्रतिदिन में आता है।

यह भी पढ़ें -

Vivo T4 Pro में मिलेंगे 50MP वाले दो कैमरे, लॉन्च से पहले कई डिटेल लीक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement