Monday, November 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme C85 5G और C85 Pro 4G हुए लॉन्च, बड़े डिस्प्ले वाले फोन भारत में प्री-ऑर्डर से मिलेंगे

Realme C85 5G और C85 Pro 4G हुए लॉन्च, बड़े डिस्प्ले वाले फोन भारत में प्री-ऑर्डर से मिलेंगे

Realme C85 5G और C85 Pro 4G फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बड़े डिस्प्ले के साथ इनमें हायर रेजलूशन वाले कैमरा भी मिलते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 03, 2025 06:49 pm IST, Updated : Nov 03, 2025 06:55 pm IST
Realme C85 5G and C85 Pro 4G- India TV Hindi
Image Source : REALME रियलमी सी 85 और रियलमी सी 85 प्रो 4जी

Realme Phones: Realme ने आज Realme C85 5G और C85 Pro 4G के तौर पर दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं और ये फोन वियतनाम में लॉन्च किए गए हैं. दोनों ही फोन में 7000 mAh की बैटरी है और 6.8 इंच का डिस्प्ले है। 50MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग भी इसमें मिलेगी। ये फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बड़े डिस्प्ले के साथ इनमें हायर रेजलूशन वाले कैमरा भी मिलते हैं। बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 50MP का रियर कैमरा 8 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इन दोनों मॉडल्स को Android 15 OS पर रन किया जाता है और ये Realme UI 6 के आधार पर चलते हैं। इस फोन की एक और खासियत है कि इसमें IP69-रेटेड कंस्ट्रक्शन मिलता है जो कि इन फोन को धूल और पानी से बचाता है। ये फोन स्नैपड्रैगन 685 चिपसैट के साथ आता है और इसकी 8GB रैम 256जीबी की स्टोरेज को 24 जीबी वर्चुअल रैम तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C85 5G और C85 Pro 4G फोन के कलर ऑप्शंस और कीमत के बारे में जानिए

Realme C85 5G के वियतनाम में प्राइस VND 7,690,000 हैं और भारतीय रुपये में इसको देखें तो ये करीब 26,000 रुपये के करीब बैठेगा। ये कीमत इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। ये फोन दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा जिनके नाम पैरेट पर्पल और पीकॉक ग्रीन हैं।

Realme C85 Pro 4G के वियतनाम में प्राइस VND 6,490,000 हैं और भारतीय रुपये में इसको देखें तो ये करीब 22,100 रुपये के करीब बैठेगा। ये कीमत इसके 8GB रैम + 128 स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए कीमत देखें तो VND 7,090,000 होगी और भारतीय करेंसी में ये लगभग 24,100 रुपये होगी। इन दोनों मॉडल्स के लिए कलर ऑप्शंस देखें तो ये भी पैरेट पर्पल और पीकॉक ग्रीन में मिलेगा।

रियलमी के फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशन

Realme C85 5G में 6.8-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है और HBM मोड में इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200 निट्स है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 24GB तक की डायनेमिक रैम है।

यह भी पढ़ें

लेंसकार्ट लाएगी भारत के पहले AI पावर्ड स्मार्ट चश्मे, UPI पेमेंट से लेकर बातचीत-शॉपिंग तक का देंगे अनुभव

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement