Thursday, May 09, 2024
Advertisement

रिलायंस ने फोन से सस्ता लैपटॉप JioBook लॉन्च किया, सिर्फ इतने हजार में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, 5 अगस्त से खरीद पाएंगे

JioBook 5 अगस्त 2023 से 16,499 रुपये में उपलब्ध होगी। ग्राहक JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon से भी खरीद सकते हैं।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: July 31, 2023 18:26 IST
JioBook- India TV Hindi
Image Source : RELIANCE जियोबुक लैपटॉप

रिलायंस रिटेल ने स्मार्टफोन से सस्ता लैपटॉप JioBook लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को सभी आयु वर्ग के ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप पठन-पाठन की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा। JioBook  में उन्नत JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टाइलिश डिज़ाइन और हमेशा कनेक्टेड सुविधाओं वाले फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि छात्रों के लिए यह वरदान साबित होगा। अगर उन्हें ऑनलाइन क्लास करना है या कोड सीखना हो, या योग स्टूडियो शुरू करने जैसे नए उद्यम तलाशना हो या ऑनलाइन ट्रेडिंग में उतरना हो, JioBook सभी क्षेत्र में उनका साथ निभाएगा। 

जियोबुक लैपटॉप

Image Source : RELIANCE
जियोबुक लैपटॉप

कितनी कीमत चुकानी होगी

JioBook 5 अगस्त 2023 से 16,499 रुपये में उपलब्ध होगी।  ग्राहक JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon से भी खरीद सकते हैं। JioBook की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसका स्टाइलिश डिज़ाइन है जिसमें मैट फ़िनिश, अल्ट्रा स्लिम बिल्ट और हल्के वजन (990 ग्राम) है। अपने पतले रूप के बावजूद, यह 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम, 64 जीबी (एसडी कार्ड के साथ 256 जीबी तक विस्तार योग्य) स्टोरेज, इन्फिनिटी कीबोर्ड, बड़े मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और इन-बिल्ट यूएसबी/एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। 

जियोबुक लैपटॉप

Image Source : RELIANCE
जियोबुक लैपटॉप

JioBook की हार्डवेयर फीचर्स

  • अत्याधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम - JioOS
  • 4जी और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी
  • अल्ट्रा स्लिम, सुपर लाइट (990 ग्राम) और आधुनिक डिजाइन
  • स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए शक्तिशाली ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • 11.6” (29.46 सेमी) एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले
  • इन्फिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड इनबिल्ट पोर्ट जैसे यूएसबी, एचडीएमआई और ऑडियो

लैपटॉप में मिलेंगे ये सारी सुविधाएं 

  • 4जी-एलटीई और डुअल-बैंड वाईफाई क्षमताएं - देश के दूरस्थ स्थानों में भी निर्बाध सीखने के लिए निर्बाध इंटरनेट एक्सेस से हमेशा जुड़े रहें।
  • सहज इंटरफ़ेस
  • 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट
  • ट्रैकपैड जेस्चर
  • स्क्रीन एक्सटेंशन
  • वायरलेस प्रिंटिंग
  • मल्टी-टास्किंग स्क्रीन
  • एकीकृत चैटबॉट
  • Jio TV ऐप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री तक पहुंच
  •  JioCloudGames के साथ अग्रणी गेमिंग टाइटल
  • JioBIAN तैयार कोडिंग वातावरण के साथ, छात्र आसानी से C/C++, Java, Python और पर्ल जैसी विभिन्न भाषाओं में कोड करना सीख सकते हैं

जियोबुक लैपटॉप

Image Source : RELIANCE
जियोबुक लैपटॉप

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement