Friday, April 26, 2024
Advertisement

फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स, जानें फ्री में कैसे क्लेम करें रिवार्ड

फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए गेम डेवलपर गरेना रिडीम कोड्स जारी करता है। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री में कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: January 03, 2024 6:44 IST
Garena Free Fire Redeem Codes- India TV Hindi
Image Source : GARENA फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड के जरिए आप कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Garena Free Fire Max Redeem Code today January 3: गरेना अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए रिडीम कोड्स जारी करता है। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री फायर गेम में कई तरह के फ्री इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं। ऐसे में कई बार प्लेयर्स को इन्हें रिडीम करने के दौरान "Error" मैसेज प्राप्त होता है। यही नहीं, फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक भी होते हैं, यानी अगर ये कोड्स भारतीय रीजन के लिए जारी हुए हैं, तो ही भारतीय प्लेयर्स इन्हें इस्तेमाल करके फ्री रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Free Fire Max Redeem Codes, 3rd January 2024

फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 डिजीट के होते हैं। इनमें नंबर और लेटर का कॉम्बिनेशन होता है। आइए, जानते हैं आज के रिडीम कोड्स के बारे में...

Vouchers

  • HHNAT6VKQ9R7
  • TDK4JWN6RD6
  • XFW4Z6Q882WY
  • 4TPQRDQJHVP4
  • WD2ATK3ZEA55
  • E2F86ZREMK49
  • HFNSJ6W74Z48
  • 2FG94YCW9VMV
  • FFDBGQWPNHJX
  • V44ZZ5YY7CBS

Diamonds

  • MHM5D8ZQZP22

How to Redeem Codes?

  • फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले रिवॉर्ड रिडीम्पशन वेबसाइट (reward.ff.garena.com) पर जाएं।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस फ्री फायर आईडी (मेल, सोशल मीडिया अकाउंट आदि) से आप गेम खेलते हैं, उससे लॉग-इन कर लें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा। दिए गए कोड्स को कॉपी करें और पेस्ट कर दें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर टैप या क्लिक करें। इस तरह से आप कोड को रिडीम करके दिए गए रिवॉर्ड को क्लेम कर पाएंगे।

हालांकि, यह ध्यान रहे कि फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। ऐसे में आपको "Error" मैसेज भी प्राप्त हो सकता है।

फ्री फायर इंडिया कब होगा लॉन्च?

गरेना का बैटल रॉयल गेम फ्री फायर भारत में बैन है। भारत सरकार ने इस गेम को फरवरी 2022 में बैन किया था। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है।फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को स्टैंडर्ड गेम के मुकाबले बेहतर ग्राफिक्स मिलते हैं। इस गेम को प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, गरेना ने फ्री फायर इंडिया गेम की लॉन्चिंग की घोषणा पिछले साल अगस्त में की थी, लेकिन अब तक गेम को लॉन्च नहीं किया गया है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस गेम की लॉन्चिंग को लेकर गरेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी दोबारा शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- 528 रुपये महीने में घर लाएं 5G स्मार्टफोन, Realme Days Sale में मिल रहा बंपर ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement