Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भयावह! अमेठी में 5 साल के मासूम की आंखें फोड़ी, नाले में फेंका अधजला शव; बलि देने की आशंका

भयावह! अमेठी में 5 साल के मासूम की आंखें फोड़ी, नाले में फेंका अधजला शव; बलि देने की आशंका

पूरी घटना अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के रेशी गांव की है जहां रविवार शाम घर के पास आई बारात देखने गया 5 साल का सतेंद्र गायब हो गया। रात करीब आठ बजे घर से निकला मासूम काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 12, 2023 11:35 am IST, Updated : Jun 12, 2023 11:35 am IST
child murder- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अमेठी में 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या

अमेठी: कभी-कभी कुछ हादसे और घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनकी कल्पना से ही रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमेठी से। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब गायब हुए 5 साल के बच्चे का अधजला शव गांव के बाहर नाले में मिला। इस विभत्स घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण अंधविश्वास में बच्चे की बली देने की आशंका जता रहे हैं। शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है तो वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

बारात देखने गए मासूम की निर्मम हत्या

दरअसल, पूरी घटना अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के रेशी गांव की है जहां रविवार शाम घर के पास आई बारात देखने गया बच्चा गायब हो गया। पांच साल का सतेंद्र घर के पास उमराडीह गांव से आई बरात देखने गया था। रात करीब आठ बजे घर से निकला मासूम काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गए। घर वालों ने पूरी रात बच्चे की खोज बीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज सुबह गांव के बाहर नाले में उसका अधजला शव मिला। ग्रामीणों की जब शव पर नजर पड़ी तो तुरंत इसकी सूचना मृतक बच्चे के परिजनों को दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें-

केमिकल से जलाकर फोड़ी आंखें
मृतक बच्चे के पिता जितेंद्र का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है अंधविश्वास में किसी के द्वारा मेरे बच्चे की बलि दी गई है। जितेंद्र ने बताया, हमारे बच्चे की आंखों को फोड़ दिया गया था। इसके बाद जला दिया गया। आंखें भी किसी केमिकल से जलाकर फोड़ी गई थी। हम चाहते हैं दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

(अमेठी से जागृति श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement