Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में लॉ स्टूडेंट पर एसिड अटैक, एक वकील भी झुलसा; अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

पीलीभीत में लॉ स्टूडेंट पर एसिड अटैक, एक वकील भी झुलसा; अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक लॉ स्टूडेंट और एक वकील के एसिड अटैक में झुलसने की खबर सामने आई है। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 14, 2024 23:26 IST, Updated : Aug 14, 2024 23:26 IST
पीलीभीत में लॉ स्टूडेंट पर एसिड अटैक (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE पीलीभीत में लॉ स्टूडेंट पर एसिड अटैक (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक एसिड अटैक का मामला सामने आया है। जिले में कानून की एक छात्रा पर दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक छात्रा और एक वकील झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने अदालत में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग उठाई। 

घर लौटते वक्त बीचे रास्ते फेंका तेजाब

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि रमपुरा फकीरे गांव की रहने वाली एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा पिंकी अपने गांव के ही एक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ मंगलवार को पीलीभीत की एक स्थानीय अदालत आई थी। उन्होंने बताया के वे काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे तभी गजरौला थाना क्षेत्र के माला रेंज के जंगल मार्ग पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। 

दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

उन्होंने बताया कि तेजाब के छीटों से छात्रा का चेहरा झुलस गया और ओमप्रकाश पर भी तेजाब की छींटे पड़े। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़िता के मुताबिक, वह हमलावरों को नहीं देख पाई और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने ओमप्रकाश की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 124 (1) (किसी व्यक्ति के शरीर के किसी भाग पर तेजाब फेंकना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हड़ताल पर रहे वकील 

अधिवक्ता ओमप्रकाश वर्मा पर हुए तेजाब हमले के विरोध में जिला मुख्यालय के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे। वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने यूपी में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने और तेजाब हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

इनपुट- पीटीआई

ये भी पढ़ें-  Independence Day: स्वंतत्रता दिवस मनाने के बाद तिरंगे का क्या करें, जान लें वरना हो सकती है जेल

ई-रिक्शा चालक ने 8 साल की मासूम से की छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी भी दी; अब गिरफ्तार
 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement