उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव निवासी मनीषा की आत्महत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कैमरे के सामने रोक-रोकर अपने साथ हुए अत्याचारों की पूरी दास्तां बयान की है। मनीषा ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा उसे करंट देकर मारने की कोशिश की गई, गर्भपात कराया गया और लगातार थार गाड़ी समेत नकदी की मांग की जाती रही।
प्रताड़ना की दर्दनाक दास्तां
वीडियो में वह बेहद डरे हुए और टूटे स्वर में बता रही है कि उसके ससुरालवाले प्रताड़ित करते हैं। पति कुंदन, सास-ससुर और देवर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मनीषा के अनुसार, उसे करंट देकर मारने की कोशिश की गई और उसके पेट में पल रहे बच्चे का जबरन गर्भपात भी करा दिया गया। इसके अलावा, ससुराल वाले लगातार उससे थार गाड़ी और नकदी की मांग कर रहे थे। इस बयान के साथ वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
शरीर पर सुसाइड नोट लिखा
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद मनीषा ने अपने शरीर पर भी एक सुसाइड नोट लिखा। मंगलवार देर रात उसने घर में रखी गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बुधवार सुबह जब उसकी मां उसे जगाने गई, तो मनीषा मृत अवस्था में मिली।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
अब मृतका के भाई रितिक ने छपरौली थाने में मनीषा के पति कुंदन, सास-ससुर और दो देवरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिवेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मनीषा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजन कर रहे न्याय की मांग
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। मनीषा के परिजन अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। यह मामला प्रदेश में महिला सुरक्षा और दहेज प्रथा के खिलाफ कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रहा है। मनीषा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(रिपोर्ट- डॉ. पारस जैन)
ये भी पढ़ें-
छांगुर के 'लव जिहाद' प्लान का खुलासा, धर्मांतरण के लिए हैंडसम युवकों के जरिए बिछाया था जाल