Friday, May 03, 2024
Advertisement

पिता फेवरेट केक लाने गए, मां कर रही थी सफाई, बर्थडे के दिन ही पानी के टब में डूब गई साक्षी

बच्ची की मौत 12 मार्च को हुई है और इसी दिन उसका बर्थडे भी था। परिवार ने उसी दिन बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया। परिवार बच्ची का पहला बर्थडे नहीं मना पाया था इसलिए दूसरा बर्थडे धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर रहा था और इस बीच यह हादसा हो गया।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: March 14, 2023 7:28 IST
पानी के टब में डूब कर 2...- India TV Hindi
Image Source : IANS पानी के टब में डूब कर 2 साल की बच्ची की मौत

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बर्थडे के दिन ही दो साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर में खेलते समय पानी से भरे टब में गिर गई थी। बच्ची की मां ने जब देखा तो वह टब में बेहोशी की हालत में पड़ी थी। मां ने तुरंत बेटी को बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार-रविवार पूरी रात उसका इलाज चला। रविवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बादलपुर के दुजाना गांव की है। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता दोनों बेसुध हो गए। परिजन बच्ची के शव को लेकर घर वापस आ गए। बच्ची की मौत 12 मार्च को हुई है और इसी दिन उसका बर्थडे भी था। परिवार ने उसी दिन बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मरने वाली बच्ची का नाम साक्षी है।

घर में चल रही थी बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियां

बच्ची के पिता चंद्रपाल ने बताया कि रविवार को बेटी साक्षी का बर्थडे था। शनिवार से ही उसका बर्थडे मनाने की तैयारियां चल रही थीं। बच्ची का पहला बर्थडे नहीं मना पाए थे इसलिए दूसरा बर्थडे धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी थी। घर में सब बहुत खुश थे। अगले दिन रिश्तेदारों और मित्रों को आना था इसी को लेकर पत्नी घर में साफ-सफाई कर रही थी। वहीं मैं अपनी बेटी के लिए उसका फेवरेट केक लेने गया था।

खेलते-खेलते टब के पास पहुंची और मुंह के बल गिर गई
उन्होंने बताया कि मेरे जाने के बाद पत्नी दोनों बेटों (एक की उम्र 4 और दूसरे की उम्र 6 साल) के पास आंगन में लगे झूले पर साक्षी को बैठाकर अंदर घर की सफाई करने चली गई। पत्नी ने वहीं पर कपड़े धुलने के लिए टब में पानी भरकर रखा था। साथ ही उसने दोनों भाइयों से बहन का ख्याल रखने के लिए कहा था। उसी दौरान पता नहीं कब साक्षी खेलते खेलते टब के पास पहुंच गई और उसमें मुंह के बल गिर गई। जिससे उसके रोने की भी आवाज नहीं आई। इस बीच, वहां खेल रहे दोनों भाई आपस में इतना मशगूल रहे कि उन्हें बहन का ध्यान नहीं रहा।

यह भी पढ़ें-

'केक लेकर घर वापस आ रहा था तभी आया पत्नी का फोन'
कुछ देर के बाद जब घर की सफाई करने के बाद पत्नी वहां आई तो उसे साक्षी कहीं दिखाई नहीं दी। वह उसे आस-पास खोजने लगी। इसी दौरान उसकी नजर टब पर पड़ी। बेटी को टब में देखकर पत्नी चिल्लाने लगी। सभी लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल भागे। मैं केक लेकर घर वापस आ रहा था तभी पत्नी का फोन आ गया और उसने बताया साक्षी डूब गई है। वो कुछ बोल नहीं पा रही है। घर पहुंचने पर पता चला कि बच्ची को लेकर सभी अस्पताल चले गए हैं तो मैं भी अस्पताल की तरफ भागा। सुबह-सुबह डॉक्टरों ने साक्षी को न बचा पाने की बात की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement