Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब वर्चुअल रिएलटी के जरिए करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन, निशुल्क होगी पूरी व्यवस्था

अब वर्चुअल रिएलटी के जरिए करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन, निशुल्क होगी पूरी व्यवस्था

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए एक खास व्यवस्था की गई है। दरअसल अब वर्चुअल रिएलटी में बाबा के दर्शन भक्त कर सकेंगे। वर्चुअल रिएलटी का वीडियो 11 मिनट 50 सेकेंड का होगा, जिसमें बाबा विश्वनाथ को दर्शन होंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 14, 2024 19:32 IST, Updated : Jun 14, 2024 19:32 IST
Kashi Vishwanath Temple introduces 11 minutes and 50 seconds virtual reality Darshan for devotees Ut- India TV Hindi
Image Source : PTI/ANI अब वर्चुअल रिएलटी के जरिए करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में जब पहली बार वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। तभी से काशी आए दिन पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए आयाम गढ़ रहा है। पीएम मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया गया। वाराणसी में घाटों की साफ-सफाई से लेकर शहर की साफ-सफाई तक का जिम्मा पीएम मोदी ने उठाया। आज वाराणसी पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम पर पहुंच गया है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं। बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ धाम में तमाम सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कड़ी में अब श्रद्धालुओं के एक और लाभ मिलने जा रहा है।

बाबा विश्वनाथ का दर्शन 3D में

दरअसल बाबा विश्वनाथ की आरती के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद होते हैं। सभी श्रद्धालु शिवलिंग की आरती का लाभ ले सकें, ऐसा संभव नहीं हो पाता। इसके लिए काफी बड़े टीवी स्क्रीन लगाई गई, जिसमें श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ की आरती का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि अब श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के डिजिटल दर्शन भी कर सकेंगे। दरअसल मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में 3D व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत श्रद्धालु बाबा की पांचों पहर की आरती और श्रृंगार देख सकेंगे। मंदिर प्रशासन द्वारा इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है।

निशुल्क होगी व्यवस्था

इस खबर के सामने आने के बाद से श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था की काफी तारीफ की। बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। दरअशल 3डी मैप के जरिए काशी विश्वनाथ धाम की स्टोरी, बाबा की पांचों पहर की आरती और श्रृंगार को वर्चुअल रिएलटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके तहत 11 मिनट और 50 सेकेंड का वर्चुअल रिएलटी दर्शन भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस वर्चुअल रिएलटी में बाबा विश्वनाथ और गंगा घाटों के महत्व को भी बताया जाएगा, ताकि श्रद्धालु काशी की अहमियत को समझ सकें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement