Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: 'मैं कोई नौकरी नहीं कर रहा गांधी परिवार की', अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान; जानें क्यों ऐसा कहा

Lok Sabha Election 2024: 'मैं कोई नौकरी नहीं कर रहा गांधी परिवार की', अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान; जानें क्यों ऐसा कहा

अमेठी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के एल शर्मा ने कहा है कि वह स्मृति ईरानी को इस बार के चुनाव में हरा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस परिवार की नौकरी नहीं कर रहे हैं बल्कि शुद्ध रूप से पॉलिटिशियन हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : May 05, 2024 12:54 IST, Updated : May 05, 2024 13:37 IST
अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : ANI अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया बयान।

अमेठी: लोकसभा चुनाव का मुकाबला अब यूपी की अमेठी सीट पर काफी रोचक हो गया है। यहां से कांग्रेस ने राहुल गांधी के बजाय के एल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब के एल शर्मा भी स्मृति ईरानी को हराने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस नेता के एल शर्मा ने अमेठी से अपनी उम्मीदवारी पर कहा कि "यह पार्टी नेतृत्व का फैसला था क्योंकि पहले यह तय नहीं था कि यहां से कौन चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि बात यह है कि अब मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा।" यह एक बड़ा बयान है जो मैं आज दे रहा हूं।' 

स्मृति ईरानी को हराने का किया दावा

दरअसल, कांग्रेस के अमेठी से प्रत्याशी के एल शर्मा ने कहा कि 'ये तो शीर्ष नेतृत्व के ऊपर था, क्योंकि ये पहले से तो यह नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा, फिर ये हुआ कि राहुल जी यहां से चुनाव लड़ेंगे ये शीर्ष नेतृत्व का निर्णय था। मतलब अब ये है कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा। बड़ी बात बोल रहा हूं मैं और इनकी कृपा से हराऊंगा।' के एल शर्मा ने आगे कहा कि 'मैं यहां कोई नौकरी नहीं कर रहा हूं गांधी परिवार की... इस समय मैं यहां पर पॉलिटिशियन हूं।' 

आखिरी दिन घोषित हुआ था नाम

उन्होंने कहा कि 'मैं यूथ कांग्रेस में यहां पर 1983 में आया था चुन के... कोई कांग्रेस से सैलरी नहीं लेता हूं, शुद्ध रूप से पॉलिटिशियन हूं। जो लोग कहते हैं कि ये वो... अब नहीं लेकिन, जब मैं यहां आया था मैं तब भी इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था। क्योंकि जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसके संस्कार वैसे ही प्रदर्शित होते हैं। कोई फोटो निकाल लीजिए पिछले इलेक्शन की आपको पता लग जाएगा। बता दें कि यूपी की अमेठी सीट पर नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने के एल शर्मा के नाम का ऐलान किया। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें- 

Video: पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश

Fact Check: मौलवी ने चुनाव से पहले हिंदुओं को दी धमकी? जानें क्या है Viral Video की सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement