Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: थूक जिहाद का आरोपी पप्पू उर्फ शरीफ गिरफ्तार, दूध में थूककर ग्राहक को बेचते हुए VIDEO हुआ था वायरल

लखनऊ: थूक जिहाद का आरोपी पप्पू उर्फ शरीफ गिरफ्तार, दूध में थूककर ग्राहक को बेचते हुए VIDEO हुआ था वायरल

यूपी के लखनऊ में थूक जिहाद के आरोपी पप्पू उर्फ़ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दूध में थूककर ग्राहक को देता था। इसका वीडियो वायरल हुआ था।

Reported By : Vishal Pratap Singh Written By : Rituraj Tripathi Published : Jul 06, 2025 02:41 pm IST, Updated : Jul 06, 2025 02:41 pm IST
Pappu alias Sharif- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लखनऊ में थूक जिहाद का आरोपी पप्पू उर्फ़ शरीफ गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक दूधिया, दूध में थूककर ग्राहक को दूध देता था। थूक जिहाद के इस आरोपी का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने लखनऊ से इस आरोपी पप्पू उर्फ़ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ में हालही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दूधिया बर्तन में थूककर ग्राहक को दूध देता हुआ दिखाई दिया था। दूधिये को इस बात की भनक नहीं थी कि उसके थूकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो रही है। बाद में जब घर के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया।

इसके बाद दूधिए से दूध लेने वाले ग्राहक ने मामला दर्ज करवाया और सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया। सीसीटीवी में आरोपी दूधिया दूध में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। 

दूध खरीदने वाला शख्स था सनातन धर्म पार्टी का अध्यक्ष

आरोपी दूधिये ने थूक जिहाद की घटना को सनातन धर्म पार्टी के अध्यक्ष लव शुक्ला के साथ अंजाम दिया। दूधिये ने लव शुक्ला को दूध में थूकने के बाद दूध दिया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बाद में जब लव शुक्ला ने ये वीडियो देखा तो हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने गोमतीनगर थाने में शिकायत की। उनके साथ हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी भी थे।

लव शुक्ला ने ये भी बताया कि लोग दूधिये को पप्पू कहकर बुलाते थे और हिंदू समझते थे लेकिन जानकारी करने पर वह मुस्लिम निकला। पीड़ित ने मांग की है कि उसे न्याय मिले और आरोपी को कठोर सजा मिले। 

थूक जिहाद क्या है?

थूक जिहाद एक विवादास्पद शब्द है, जो हाल के वर्षों में भारत में ज्यादा प्रचलित हुआ है। यह शब्द कथित तौर पर उन घटनाओं को संदर्भित करता है, जिनमें कुछ लोग, टारगेट करके खाद्य पदार्थों या पेय पदार्थों में थूक देते हैं या अन्य अशुद्ध पदार्थ मिला देते हैं और फिर सुनियोजित साजिश के तहत उसे धर्म विशेष के लोगों को प्रयोग करने के लिए देते हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement