Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh: महाकुंभ में कल होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम लगाएंगे संगम में डुबकी

Mahakumbh: महाकुंभ में कल होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम लगाएंगे संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर होने वाली इस कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के 54 मंत्री हिस्सा लेंगे। योगी सरकार इस बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 21, 2025 15:48 IST, Updated : Jan 21, 2025 15:51 IST
महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक
Image Source : FILE PHOTO महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार यानी 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। 

मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था। 

यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया

महाकुम्भ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। 

बैठक को लेकर सभी पहलुओं का रखा गया ध्यान

पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी। 

सभी मंत्री करेंगे पूजा-अर्चना

बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। 

बैठक में ये मंत्री होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement