Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह का नाम फाइनल, IAS दीपक कुमार को सौंपी गई जिम्मेदारी

यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह का नाम फाइनल, IAS दीपक कुमार को सौंपी गई जिम्मेदारी

IAS दीपक कुमार को यूपी का अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया है। यूपी सरकार ने शासन की ओर से तीन नाम भेजे थे, जिसमें से दीपक कुमार का नाम फाइनल हुआ।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Mar 19, 2024 14:32 IST, Updated : Mar 19, 2024 14:48 IST
UP NEWS - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दीपक कुमार

लखनऊ: IAS दीपक कुमार को यूपी का अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया है। चुनाव आयोग ने कल ही यूपी के प्रमुख सचिव गृह को हटाया था। इसके बाद यूपी सरकार ने शासन की ओर से तीन नाम भेजे थे, जिसमें से दीपक कुमार का नाम फाइनल हुआ। 

निर्वाचन आयोग ने की थी कार्रवाई

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने छह राज्यों- गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए थे। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया था।

पश्चिम बंगाल के DGP पर भी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की थी। इलेक्शन कमीशन ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया था। आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया था, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे थे।

अधिकारियों को क्यों हटाया गया?

इन सात राज्यों में जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री के कार्यालय में दोहरे प्रभार थे, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान जरूरी निष्पक्षता, खासकर कानून व्यवस्था सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी समझौता कर सकते थे। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में सूबे के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था। महाराष्ट्र ने कुछ नगर आयुक्त और कुछ अतिरिक्त/उप नगर आयुक्त के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देश नहीं माने थे, जिन्हें 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के वक्त बताया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement