Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः टीचर क्लास रूम में मोबाइल पर बिजी, स्टूडेंट्स मस्ती करते दिखे, सामने आया वीडियो

यूपीः टीचर क्लास रूम में मोबाइल पर बिजी, स्टूडेंट्स मस्ती करते दिखे, सामने आया वीडियो

यूपी के एक सरकारी स्कूल में क्लास रूम में टीचर और बच्चों की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 09, 2024 23:35 IST, Updated : May 09, 2024 23:38 IST
सरकारी स्कूल में शिक्षक और छात्र- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आराम फरमाते स्कूली बच्चे और शिक्षक

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक सरकारी स्कूल में क्लास के समय टीचर और बच्चों की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बहिया बहरामपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि टीचर क्लास रूम में मोबाइल पर बिजी हैं। वहीं क्लास रूम में बच्चे आराम से लेटकर मौज करते नजर आ रहे हैं। 

फर्श पर लेटे मौज करते दिख रहे बच्चे

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर मजे से मोबाइल में मस्त है। जबकि बच्चे फर्श पर लेटे हुए हैं। कुछ बच्चे शर्ट भी निकालकर बनियान में लेटे हुए हैं। क्लास में कुछ बच्चे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। क्लास रूम में कुछ लड़कियां भी दिख रही हैं। कक्षा में दो शिक्षक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस दौरान कोई किसी को कुछ बोल भी नहीं रहा है।

वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं

वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह चर्चाओं का दौर जारी है। वायरल वीडियो लहरपुर क्षेत्र का है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह वीडियो लंच टाइम का है या फिर क्लास टाइम का है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह पढ़ाई के दौरान का है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि  नहीं हो सकी है। 

शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए काम कर रही सरकार

बता दें कि यूपी सरकार सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है। सरकार और शिक्षा मंत्री शिक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दे रहे हैं। ताकि बच्चों के पढ़ाई के स्तर को बढ़ाया जा सके। शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश है कि बच्चों को ठीक से शिक्षा मिले। लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement