Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: मथुरा में भाजपा नेता की होटल में संदिग्ध मौत, CCTV में तड़पते दिखे, जहर देने की आशंका

VIDEO: मथुरा में भाजपा नेता की होटल में संदिग्ध मौत, CCTV में तड़पते दिखे, जहर देने की आशंका

यूपी के मथुरा जिले के एक होटल में होटल मालिक और भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी तड़पकर मौत हो जाती है। उन्हें जहर देने की आशंका जताई गई है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 08, 2024 23:06 IST, Updated : Jul 08, 2024 23:06 IST
bjp leader suspicious death- India TV Hindi
भाजपा नेता की संदिग्ध मौत

मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में होटल मालिक और भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। होटल मालिक और भाजपा नेता की मौत का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आधी रात के बाद कैसे उनकी तड़प-तड़पकर जान चली जाती है। होटल मालिक के अलावा वहां के दो कर्मचारियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजन इस मामले में साजिश के तहत जहर देकर मारने की बात कह रहे हैं। 

देखें वीडियो

होटल मालिक और दो कर्मचारी को जहर दिए जाने की आशंका

जानकारी के मुताबिक कोसी के नेशनल हाईवे पर स्थित मुनि होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां होटल के मालिक और दो कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने होटल मालिक को मृत घोषित कर दिया। घटना का दो सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक वीडियो में एक कर्मचारी तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में होटल मालिक पहले तड़पता है फिर कुर्सी से नीचे गिर जाता है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी हालत खराब हो जाती है। 

मुनि होटल के मालिक नरेश चौधरी रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर से होटल पहुंचे। इसके बाद देर रात करीब 3 बजे वह सीसीटीवी में तड़पते हुए दिखाई देते हैं और फिर गिर जाते हैं। वहीं कर्मचारी संतोष और मोहन एवं एक अन्य को भी बेचैन होते हुए देखा जा सकता है। होटल मालिक के बारे में जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी। मृतक के परिजन आर पी सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने  नरेश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि फोन आया कि होटल के गेट नहीं खुल रहे हैं। जिसके बाद शीशे के अंदर झांक कर देखा तो तीनों जमीन पर पड़े दिखाई दिए। नरेश सिंह के भाई आर पी सिंह ने बताया कि एक लड़के ने बताया है कि सबको जहर खिलाया है। अब जहर किसने दिया, क्यों दिया यह पुलिस पता करेगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

(मथुरा से मोहन श्याम शर्मा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement